BILASPUR NEWS. अंबिकापुर तक जाने के लिए बिलासपुर से काफी दिक्कतों का सामना करते हुए यात्रियों को जाना पड़ता है। ऐसे में बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए हवाई सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। इससे साढ़ें पांच घंटे का सफर सिर्फ और सिर्फ 55 मिनट में तय हो जाएगा। इसके लिए हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू करने की बात कही जा रही है।
बता दें, बिलासा बाई केंवटीन एयरपोर्ट चकरभाठा से घरेलू विमान सेवा के तहत बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए फ्लाइट शुरू की जाने की की मांग काफी समय से की जा रही थी। अब इस मांग को पूरा करने के लिए बिलासपुर से अंबिकापुर तक के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जानी है।
ये भी पढ़ेंःअब घर बैठे ही कर सकेंगे प्रापर्टी टैक्स का भुगतान, निगम ने शुरू की ऑनलाइन सेवा
केन्द्र सरकार ने इसकी जिम्मेदारी फ्लाइ बिग विमानन कंपनी को दी है। केन्द्र सरकार की इस उड़ान योजना के तहत बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच विमान सेवा के लिए निजी विमानन कंपनी फ्लाई बिग को जिम्मेदारी दी गई है। प्रारंभ में यह सेवा विमानन कंपनी की ओर से 19 सीटर विमान चलाया जाएगा। इसके बाद यात्रियों की संख्या अधिक होने पर इसे बढ़ाने का फैसला होगा। विमान सुविधा 19 दिसंबर से शुरू होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया शेड्यूल
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिलासपुर से अंबिकापुर व अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए विमान सेवा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट चलेगी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट चलेगी। इस शेड्यूल के मुताबिक अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट से दोपहर 12.50 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी। जो बिलासपुर 1 बजकर 45 मिनट पर लैंड करेगी। 25 मिनट विश्राम के बाद बिलासपुर एयरपोर्ट से 2 बजकर 10 मिनट पर मां महामाया एयरपोर्ट के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट से रवाना होगी। जो 3 बजकर 5 मिनट पर वहां लैंड करेगी। इस तरह से सिर्फ 55 मिनट में सफर तय किया जा सकेगा।