BILASPUR NEWS. रेलवे यात्रियों को एक बार फिर से असुविधा का सामना करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 25 ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल किया है। ये ट्रेनें 16 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल रहेंगी। खास तौर पर यूपी व एमपी जाने वाले यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसी वजह से ट्रेनें रद की गई है।
बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम किया जाएगा। वहीं करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन का काम होगा। इसलिए ट्रेनें रद रहेंगी। काम होते तक यात्रियों को परेशानी होगी लेकिन काम पूरा होने पर उन्हें ही सुविधा मिलेंगी।
ये भी पढ़ेंःकैमरे ने एसपी की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा भेज दिया SMS से चालान, कहा ऊपर वाला सब देख रहा है
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का काम चल रहा
रेलवे लगातार रेल सेवा को बेहतर बनाने व यात्रियों को अच्छी सुविधा व सफर को आसान बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में लगा है। इसी वजह से ट्रेनें कैसिंल की गई है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 व रायपुर व बिलासपुर के बीच चलने वाली 9 ट्रेन कैंसिल की गई है।
बिलासपुर से कटनी तक जारी है काम
1680 करोड़ की लागत से बिलासपुर से कटनी तक का रूट तैयार किया जा रहा ह। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुपपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। अभी तक 101.40 किलोमीटर का काम हुआ है। इसी को पूरा करने लगातार ट्रेनें रद की जा रही है ताकि जल्द से जल्द इसका काम पूरा हो सके।
ये ट्रेनें है कैंसिल
-16 से 19 नवंबर को जबलपुर से चलने वाली जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस, 17 से 20 नवंबर अंबिकापुर से जबलपुर तक चलने वाली गाड़ी अंबिकापुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
-15 से 19 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस व 16 से 20 नवंबर तक रीवा से चलने वाली रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी। 18 नवंबर को रीवा से चलने वाली रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस रद रहेगी।
ये भी पढ़ेंःPCC चीफ दीपक बैज का BJP पर बाद आरोप, चुनाव जीतने सोने का सिक्का बांट रहे भाजपा प्रत्याशी
-19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली चिरमिरी रीवा एक्सप्रेस रद रहेगी।
-17 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
-18 नवंबर को कानपुर से चलने वाली कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
-14 नवंबर कोदुर्ग से चलने वाली दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस व 16 नवंबर को नौतनवा से चलने वाली नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
-19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली चिरमिरी अनूपपुर एक्सप्रेस व 20 नवंबर को अनूपपुर से चिरमिरी तक चलने वाली अनूपपुर चिरमिरी एक्सप्रेस रद रहेगी।
-17 से 19 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली चिरमिरी चंदिया रोड पैसेंजर रद रहेगी।
-17 से 19 तक चंदिया रोड से चलने वाली चंदिया चिरमिरी रोड पैसेंजर रद रहेगी।
-16 से 19 कटनी से चलने वाली कटनी चिरमिरी मेमू रद रहेगी।
17 से 20 तक चिरमिरी कटनी मेमू रद रहेगी। इसी तरह से 15 नवंबर को रायपुर से बिलासपुर चलने वाली मेमू रद रहेगी।
-15 नवंबर को बिलासपुर गेवरा रो मेमू रद रहेगी। 15 नवंबर को गेवरा रोड बिलासपुर मेमू रद रहेगी।
-15 व 16 नवंबर को बिलासपुर रायपुर मेमू रद रहेगी।
17 नवंबर को बिलासपुर रायपुर पैसेंजर रद रहेगी।
17 नवंबर को रायपुर जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद रहेगी।
18 नवंबर को जूनागढ़ रायपुर पैसेंजर रद रहेगी।
18 नवंबर को रायपुर कोरबा पैसेंजर रद रहेगी।