BHOPAL. 24 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथ रविवार रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। वैधृति योग रहेगा। कैसा रहेगा 12 राशियों का भाग्य बता रहे हैं भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित सांध्यदीप काशिव।
ये भी पढ़ेंःदिव्यांग के हौसले को सलाम… कुरूद के बसंत को मिला हेलेन केलर अवॉर्ड, सीएम साय ने दी बधाई
मेष: घर में कुशल मंगल कार्य के योग बन रहे हैं, व्यक्तिगत कार्यों में नीतिगत फैसले लेने से लाभ होगा, जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति निर्मित होगी।
पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं
वृषभ: स्वास्थ्य को लेकर बेहतर स्थिति में रहेंगे, यदि करियर को लेकर कोई रणनीति बनाई है तो आज उसका शुभारंभ कर सकते हैं, परिवार में उत्साह का वातावरण रहेगा।
नदी में दीपक प्रवाहित करें
मिथुन: आज धैर्य और दृढ़ता के लिए आप प्रशंसित होंगे और दूसरों से सम्मान अर्जित करेंगे, नौकरीपेशा लोगों को वेतनवृद्धि, बोनस और पदोन्नाति मिल सकती है।
बहते पानी में जौ प्रवाहित करें
कर्क: सेहत में उतार-चढ़ाव से कार्यक्षमता प्रभावित नहीं होगी। कारोबार या करियर संबंधी तमाम दुविधाएं दूर हो जाएंगी। व्यवसाय को लेकर चली आ रही दिक्कतें खत्म होने वाली है। आमदनी में रुकावट होगी।
गायत्री मंत्र का जाप करने से लाभ होगा
ये भी पढ़ेंः10 हजार की रिश्वत लेते निपट गए स्मृति नगर चौकी के प्रधान आरक्षक
सिंह: पुराने सारे संबंधों के गिले-शिकवे दूर होने वाले हैं। करियर में सफलता मिलने की उम्मीद है। आमदनी में बढ़ोतरी के साथ-साथ रुका हुआ पैसा मिलने की भी संभावना है।
मां भगवती की पूजा अर्चाना करें
कन्या: परिवार के किसी सदस्य के साथ वैचारिक मतभेद उभर सकते हैं। बच्चों से संबंधित लिया गया कोई निर्णय गलत साबित हो सकता है। दांपत्य जीवन में सुधार होगा।
घर के मुख्य द्वार की पूजा अर्चना करें
तुला: आमदनी के नए स्रोत बनेंगे, भाग्योदय के भी आसार बन रहे हैं। प्रोफेशन में सुधार के लिए प्रयासों में और तेजी लानी होगी। परिवार में सामान्य स्थिति रहेगी।
हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें
वृश्चिक: दूसरों की राय को दरकिनार न करें, पैसा आएगा, निवेश भी सही दिशा में कर सकेंगे , किसी पारिवारिक उत्सव में शामिल होने के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं।
अथर्वशीर्ष का पाठ करें
धनु: व्यावसायिक और व्यक्तिगत दोनों ही मोर्चों पर आज आपको चुनौतियों का सामना करना होगा। योजना बनाकर कार्य करने से वित्तीय स्थिति सुधरेगी ।
स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें
मकर: दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है, अधिकतर समय परिवार के साथ गुजारेंगे। रहन-सहन के स्तर में सुधार होगा। फिजूलखर्ची भी बढ़ सकती है। थोड़ा समय आतिथ्य सत्कार में भी गुजर सकता है।
घर में हवन कराने से लाभ होगा
कुंभ: कारोबारियों के लिए दिन बेहतर है, परिवार में सामंजस्य बढ़ेगा, संतान की ओर से किसी शुभ समाचाार की प्राप्ति होगी, नौकरीपेशा लोगों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
मीन: व्यापार-व्यवसाय में अच्छा करेंगे और यदि पार्टनरशिप में कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो सफलता मिलेगी। अनुबंध करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर गौर कर लें। विवाह के प्रस्ताव आएंगे।
श्री सूक्तम का पाठ करे
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।