PENDRA NEWS. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में मंगलवार को मालगाड़ी के पटरी ट्रैक से उतर गए। जिससे ट्रैक पर चारों तरफ कोयले ही कोयले का ढेर लग गया है। बताया जा रहा है कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुआ और गाड़ी रेलवे ट्रैक पर से नीचे उतर गई। इंजन सहित कुल 23 डिब्बे ट्रैक से उतरे है।
ये भी पढ़ेंःकसडोल से वन विभाग ने किया बाघ का रेस्क्यू, दो दिन से रेस्क्यू टीम कर रही थी मशक्क्त
बता दें, मालगाड़ी कोयला लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही थी। तब यह हादसा हुआ और कोयल से लोड यह मालगाड़ी ट्रैक से नीचे उतर गया। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही रेलवे के कर्मचारी और अधिकरी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दी। इस हादसे के कारण 6 ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं 9 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। इस हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि इस रूट को बहाल करने में लगभग 2 दिन का टाइम लग सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में रेलवे के करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने विदेशी अवार्ड से संबंधित मामले में दिया महत्वपूर्ण फैसला, जानें पूरा मामला
बिलासपुर-पेंड्रा रोड-कटनी रूट की ट्रेनें प्रभावित
इस हादसे से पूरी तरह से ट्रैक खराब हो गया है और हादसा कैसे हुआ यह अभी तक पता नहीं लग पाया है। इस हादसे कटनी रूट जाने व आने की ट्रेनें प्रभावित रहते है।
इन ट्रेनों के मार्ग किए परिवर्तित
-गाड़ी संख्या 18477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा ोकर योग नगरी ऋषिकेश जाएगी।
-गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जाएगी।
-गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंट एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग जाएगी। गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंट एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी।
-गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी।
ये भी पढ़ेंःदेश का पहला ईको फ्रेंडली जेल होगा बिलासपुर केंद्रीय जेल, ऐसा रहेगा पूरा सिस्टम
-गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर गोंदिया होकर दुर्ग आएगी। गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर गोंदिया दुर्ग आएगी।
-गाड़ी संख्या 20807 विशाखापतनम अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जाएगी।
-26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी भोपाल इटारसी नागपुर दुर्ग बिलासपुर होकर पुरी जाएगी।
-गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 26 नवंबर को निजामुद्दीन दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी भोपाल इटारसी नागपुर दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।