RAJNANDGAON NEWS. छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लागू किए गए नए नियमों के विरोध में मेडिकल कॉलेज- अस्पताल के 20 डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से डीन को त्यागपत्र सौंप दिया। इससे पहले भी वेतन विसंगति को लेकर 20 डॉक्टरों ने एक-एक करके इस्तीफा दिया था। अगर इन सभी 20 डॉक्टरों के इस्तीफे स्वीकार हो जाते हैं, तो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की मान्यता पर संकट आ सकता है।
इस्तीफा देने वाले त्यागपत्र डॉक्टरों में सीनियर, जूनियर, संविदा और नियमित डॉक्टर शामिल हैं। इनमें डॉ. प्रकाश खूंटे भी हैं। पहले से ही मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल डॉक्टरों की कमी, स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और जरूरी जैसे सिटी स्कैन, एमआरआई की समस्याओं से जूझ रहा है, जिन्हें शासन अब तक पूरा नहीं कर पाया है।
ये भी पढ़ें: Breaking: रायपुर के बाद अब CM के गृहजिले में चली गोली, हमलावरों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में कुल 21 विभाग हैं, और हर विभाग में कम से कम 10-12 डॉक्टरों का होना अनिवार्य है। लेकिन फिलहाल पूरा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल केवल 30 प्रतिशत डॉक्टरों के सहारे चल रहा था।