BHOPAL. 15 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आज देर रात 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगी।इसे कार्तिक पूर्णिमा है। देव दिवाली भी कहा जाता है… इस दिन दीपदान करना चाहिए
मेष: आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें, किसी व्यक्ति विशेष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, व्यवसाय में लाभ होगा, लेकिन अनावश्यक खर्च से बचें।
नदी में जौ प्रवाहित करें
वृषभ: अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें, नहीं तो परेशानियों में फंस सकते हैं, व्यापार में नए संपर्क काम आएंगे, आय में भी वृद्धि के योग हैं।
भगवान शंकर का जलाभिषेक करें
मिथुन: आज खुद को थोड़ा समय दीजिए, आपका हर कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होगा, विचारों की अधिकता से समाज मेंं मान-सम्मान बढ़ेगा।
किसी ज्योर्तिलिंग का दर्शन करें
कर्क: आज आपको काफी परिश्रम करना पड़ सकता है, आत्मविश्वास में उन्न्ति होगी, विचारों का भी आदान-प्रदानप करना लाभदायक होगा, लाभ होने की संभावना।
पक्षियों को बाजरे के दाने डालें
ये भी पढ़ेंः साजा के SDM दिव्यांग से रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने सहयोगी समेत रंगे हाथ दबोचा
सिंह: मानसिक रूप से थोड़ा तनाव हो सकता है, वाणी पर थोड़ा संयम रखें, किसी मंदिर में परिवार संग जाएं, दोपहर बाद किसी विशेष कार्य की शुरूआत कर सकते हैं।
शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ करें
कन्या: आज भाग्य आपके साथ है, धन लाभ के योग भी हैं, परिवार में सामंजस्य से आपको नए कार्य मिल सकेंगे, भाग्य पूरी तरह साथ देगा।
अथर्वशीर्ष का पाठ करें
तुला: आज यश और सफलता से भरपूर आपका दिन होगा, परिवार की ओर से सहयोग प्राप्त होगा, संतान की ओर से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
खाने की वस्तुओं का दान करें
वृश्चिक: शारीरिक और मानसिव तनाव के चलते थोड़े परेशान हो सकते हैंं। आज विचारों का आदान प्रदान करने पर परेशानी में पड़ सकते हैं।
कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें
धनु: आर्थिक मोर्चे पर विपरीत परिस्थितियों में फूंक-फूंककर कदम रखना होगा। खर्च की अधिकता रहेगी, इससे विवाद भी हो सकता है।
दुर्गासप्तशती का पाठ करें
मकर: वाहन खरीदी के लिए आज दिन शुभ है, स्टील कारोबारियों के लिए नए अनुबंध सफलता की राह खोलेंगे।
घर के ईशान कोण को स्वच्छ रखें
कुंभ: नौकरी पेशा लोगों को आज संयम बरतने की आवश्यकता है, कार्यस्थल पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, धन हानि भी होगी।
उत्तर दिशा की ओर दीप जलाएं
मीन: आज किसी मनोवांछित कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं, किसी पुरानी प्रॉपर्टी की बिक्री से भी मनचाहा लाभ प्राप्त होगा।
गायत्री मंत्र का जाप करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।