BHOPAL. 14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 38मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। सिद्धि योग रहेगा। आज बैकुंठ चतुर्दशी है। कैसा रहेगा 12 राशियों का भाग्य बता रहे हैं भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित सांध्यदीप काशिव।
ये भी पढ़ेंः शादी के कार्ड पर CM योगी का नारा, ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे नेक रहोगे’
मेष: आज कुछ शर्तों का आपको सामना करना पड़ सकता है, खुद को साबित करने का भी यह अच्छा मौेका है, धन के नए स्रोत बनेंगे।
घर में सुंदरकांड का पाठ करें
वृषभ: प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है, स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा।
गायत्री मंत्र का जाप करें
मिथुन: भाई बहनों के सहयोग से घर में उत्साह का वातावरण निर्मित होगा, विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे, विद्यार्थियों को रूचिगत कार्य करने को मिलेंगे।
शिव परिवार की पूजा अर्चना करें
कर्क: मान-सम्मान में वृद्धि होगी, किसी बहकावे में आने के बजाय खुद ही निर्णय लें, व्यापारियों को आज किसी भी तरह का अनुबंध करने से बचना चाहिए।
घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाएं
सिंह: घर में विवाद की स्थिति बन सकती है, रिश्तों में आपकी वजह से दरार आ सकती है, मौन रहेंगे तो कार्य बनेंगे, अधिकारियों से लाभ होगा।
श्री सूक्तम का पाठ करें
कन्या: किसी नए कार्य की शुरुआत आज न करें, वाहन आदि खरीदी के लिए समय अनुकूल है, विवाह के प्रस्तावों में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
नवग्रह की पूजा-अर्चना करें
तुला: सामाजिक तौर पर आपका सम्मान होगा, नए विचारों के आदान-प्रदान से नौकरी में पदोन्न्ति में सहायता मिलेगी, गहनों की खरीदी आज शुभकारक होगी।
किसी मंदिर में पूजन सामग्री दान करें
वृश्चिक: प्लास्टिक के कारोबार से जुड़े लोगों को आज लाभ की प्राप्ति होगी, शेयर मार्केट में निवेश करना लाभदायक होगा, निजी संपर्कों का लाभ मिलेगा।
नदी में जौ प्रवाहित करें
ये भी पढ़ेंः महतारी वंदन योजना का लाभ लेने महिलाओं को एक और मौका, जल्द भरे जाएंगे फार्म
धनु: व्यवसायिक क्षेत्र में आज आपके लिए लाभकारी दिन है। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। कार्य में पदोन्नति होगी। मित्रों के साथ बाहर जाना होगा। व्यापारी वर्ग को भी लाभ होगा।
अपनी वाणी पर संयम रखें।
मकर: आज का दिन गृहस्थ जीवन की दृष्टि से आनंदमय रहेगा। परिवारजनों के साथ आनंद का वातावरण बना रहेगा। व्यवसाय में पदोन्नति और अनुकूल वातावरण बने रहने के योग हैं।
सूर्य देव की आराधना करें
कुंभ: आज आप बौद्धिक कार्य, नवसृजन और लेखन-प्रवृत्ति में उलझे रहेंगे। आज से नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। लंबे प्रवास या धार्मिक यात्रा होने की संभावना है। व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा।
श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं
मीन: आपको वाणी और वर्तन को संयमित रखने की सलाह हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। मित्र तथा स्नेहीजनों के समाचार आपको मिलेंगे। व्यावसायिक स्थल पर सहकार मिलेगा। किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़।
किसी नदी में जौ प्रवाहित करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।