BHOPAL. 9 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शनिवार रात 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा….वृद्धि योग रहेगा। 9 नवंबर को गोपाष्टमी का व्रत किया जाएगा।
मेष: नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठ अफसरों का सहयोग मिलेगा। लाभ के मामले में साव धानी बरतें। मीडिया और प्रकाशन से जुड़े लोगों के लिए यात्रा के योग है।
घर में दक्षिण दिशा की ओर दीपक लगाएं
वृषभ: आपके कार्यक्षेत्र में सृजनात्मकता नजर आएगी, जो आपको सफल और सकारात्मक बनाए रखेगी। फिल्म या कला से जुड़े लोग लंबी यात्रा पर जा सकते हैं।
हनुमानजी के पंचमुखी रूप का दर्शन करें
मिथुन: अपनी योजनाओं पर आज पुनर्विचार करें। कार्य-क्षेत्र में यह वक्त अवसरों और संभावनाओं का है। वित्तीय क्षेत्र में आप सचेत रहें।
विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें
कर्क: ग्रह -नक्षत्रों की अनुकूलता से आप आज सही निर्णय ले पाएंगे, जीवनसाथी की ओर से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
घर में श्रीसूक्तम् का पाठ करें
सिंह: मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक परेशानी हो सकती है, प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी पूर्ण सफलता नहीं मिलेगी।
अथर्वशीर्ष का पाठ करें
कन्या: संतान की ओर से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, खर्च की अधिकता से मानसिक कलह की स्थिति निर्मित होगी, वाहन खरीदी के लिए इंतजार करें।
सूर्य देव को अर्घ्य दें
तुला: किसी प्रॉपर्टी से जुड़े मसले पर घर में विवाद की स्थिति निर्मित होगी, शारीरिक विकार के चलते खर्च में अधिकता के संकेत हैं।
गौ-सेवा करें
वृश्चिक: व्यापार की दृष्टि से दिन अनुकूल है, वैचारिक रूप से आज आपकी बातें सुनी जाएंगी, नौकरीपेशा लोगों के पदोन्न्ति के योग बन रहे हैंै।
श्री गणेश के दाहिने पैर का पूजन करें
धनु: आज का दिन थोड़ा मध्यम है। यदि कोई योजना बना रहे हैं तो परिवार की राय लें। आत्मविश्वास की कमी के चलते थोड़े परेशान हो सकते हैं। ।
घर की देहरी का पूजन करें
मकर: व्यावसायिक क्षेत्र में निवेश का वक्त है। कंसल्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रतिष्ठा मिलेगी। पिछले दिनों किए गए आपके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे और उनसे आपको लाभ होगा।
पीपल के पेड़ को दीपक लगाएं
कुंभ: करियर, कारोबार से लेकर नौकरी तक में अपने वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क बनाए रखने में आसानी होगी। नया कार्य शुरू करने के लिए अनुकूल समय आ गया है।महामृत्युंजय मंत्र का जाप करेें
मीन: गंभीरता रखें, आज का दिन यश के साथ-साथनई जिम्मेदारियों का भी साक्षी बनेगा, विचारों के आदान-प्रदान से सामाजिक क्षेत्र में उन्न्ति मिलेगी।
किसी मंदिर निर्माण में सहयोग करें
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।