BILASPUR NEWS. शहर में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों मारपीट, हत्या की कई घटनाएं हुई है। अपहरण कर मारपीट करने का एक मामला शहर के तोरवा क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर पैसे के लेन-देन को लेकर युवक का अपहरण कर खूब पीटा फिर अधमरा होने पर विनोबा नगर क्षेत्र में फेंक दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक युवक को पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को कुछ युवकों ने अपहरण कर खूब पीटा है। फिर अधमरा होने के हालत में युवक को विनोबा नगर में फेंक दिया। जिसे पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तोरवा में रहने वाला हरीओम सिंह उम्र 24 वर्ष ब्याज पर रुपये देता था।
उसने तोरवा में ही रहने वाले इंद्रजीत यादव और श्रेयांश राजपूत से करीब आठ लाख रुपये उधार में लिए थे। इसी बात को लेकर हरीओम सिंह और इंद्रजीत व श्रेयांश का विवाद चल रहा था। परिजनों के मुताबिक 24 अक्टूबर की दोपहर इंद्रजीत और श्रेयांश हरीओम को खोजते हुए घर आए थे। उसी रात दोनों हरीओम को घर से अपने साथ लेकर चले गए। रात करीब 1 बजे इंद्रजीत ने अपने मोबाइल से हरीओम की बात परिजनों ने से कराई।
इस दौरान हरीओम ने कहा था कि इंद्रजीत और श्रेयांष उसकी पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद हरीओम से उनकी कोई बात नहीं हुई। दूसरे दिन श्रेयांश ने परिजनों को बताया कि उसे रात में ही छोड़ दिया है। शनिवार को पुलिस ने परिजनों को फोन कर बताया कि हरीओम की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
पूछताछ में पता चला कि हरीओम 25 अक्टूबर की सुबह घायल अवस्था में विनोबा नगर में मिला था। उसे पुलिस कर्मियों ने अस्पताल भेजा। उसने अस्पताल के कर्मचारियों से अपनी आप बीती बताई थी। इसके बाद उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने इंद्रजीत व श्रेयांश पर हत्या का आरोप लगाया है और दोनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई है।