BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सांसद विजय बघेल आज भिलाई के इंडियन काफी हाउस में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पहुंचे। इस्पात नगरी भिलाई के विभिन्न मीडिया हाउस के संपादक, उप संपादक, ब्यूरो प्रमुख और पत्रकारों ने सांसद विजय बघेल को ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें, युवा अवस्था में सांसद विजय बघेल कबड्डी में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुके है।
पत्रकारों ने सांसद विजय बघेल से रायपुर प्रेस क्लब की तरह भिलाई में भी सर्वसुविधायुक्त भवन उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिस पर सांसद ने कहा कि भिलाई में प्रेस क्लब का भव्य भवन, पत्रकारों को रेलवे में छूट और पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए वे प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास संबंधी सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 लाख पीएम आवास बनेंगे। उन्होंने कहा कि पद आते-जाते रहते हैं, लेकिन आपका किया हुआ काम हमेशा रहता है। हमारी सफलता का पैमाना यह होना चाहिए कि सांसद-मंत्री सहित जितने भी जिम्मेदार पद पर रहते हुए हम समाज के लिए बेहतर क्या कर पाएं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया साथियों से मिले सम्मान और प्यार के दम पर जनता की आवाज हमेशा बुलंद करता रहूंगा।
मीडिया के साथियों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया
सांसद विजय बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने नगर पालिका अध्यक्ष से सांसद बनने के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों से अपने संबंधों को याद करते हुए कहा कि ट्विनसिटी की मीडिया ने मुझे हमेशा अपना सहयोग दिया। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। आपके और जनता के आशीर्वाद से मुझे पिछले बार से भी ज्यादा मतों के अंतर से लोकसभा में जीत मिली।
गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने संसद में करेंगे बात
पत्रकारों ने सांसद से पूछा कि महाराष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ में गाय को राज्य माता का दर्जा देने संबंधी कोई योजना है क्या? इस पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि गाय को सनातन काल से माता ही कहा जाता है। महाराष्ट्र में अच्छी पहल हुई है। हम सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे, संसद में बात रखेंगे और कहेंगे कि गाय को राष्ट्र माता घोषित किया जाए।
सम्मान समारोह में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के संपादक योगेश दुबे, तीरंदाज के संपादक मयंक चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार संजय शेखर, संपादक संदीप दीवान, राजप्रकाश के संपादक योगेश गुप्ता, नवभारत ब्रांच मैनेजर अखिलेश तिवारी, भास्कर डिजिटल के जिला प्रमुख संदीप उपाध्याय, महासचिव न्यू प्रेस क्लब खिलावन सिंह चौहान, आनंद नारायण ओझा स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई, रमेश भगत कार्यालय सचिव न्यू प्रेस क्लब भिलाई, रमेश गुप्ता, कोमल धनेसर उपाध्यक्ष न्यू प्रेस क्लब भिलाई, मो. जाकिर हुसैन, मिथलेश ठाकुर, अनुभूति भाखरे, राधा मोहन मिश्रा, राजेंद्र गोस्वामी, आरबी केशरवानी, राजकुमार आर्य, संतोष तिवारी, संतोष मालिक यशवंत साहू, सतीश बौद्ध, आनंद ओझा, निलेश त्रिपाठी एनडीटीवी इंडिया, दिनेश चौहान महासचिव स्टील सिटी प्रेस क्लब, विजय दुबे, तापस सान्याल, मनेन्द्र पटेल संवाददाता न्यूज 24, प्रदीप राव, बहादुर खान, सचिन मोरे, सुरेंद्र विराट, पी मोहन, बीणा दुबे साहिन खान, दीप माला सिन्हा, ईसा साहू, पूनम भारती, निधि, भारती कौर, मनीषा सिंह, दीपक डहाड़, उमेश पांडेय, गौरव तिवारी, भूपेंद्र सिंह, मुकेश बनवासी, उमेश पासवान, शमसेर खान, रवि सोनकर, गौकरान निषाद, श्रीकांत, सन्नी देवांगन, अभिषेक सावल, बिरजेंद्र टंडन, दीपक सिंह, सिवेन्द्र सिंदे, संजय सिंह, वैभव चंद्राकर, अनीता, बी जॉन, राजेश शर्मा, अतुल शर्मा, सोलोमन, आशीष तिवारी, दिनेश पोरवार सहित बड़ी संख्या में भिलाई के पत्रकार रहे मौजूद रहे।