BAHRAICH NEWS. उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिनभर हालात बेकाबू रहे। सोमवार काे भी हिंसा बढ़ गई। फायरिंग में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्र की शव यात्रा में शामिल लोगों ने कई गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी। ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं
ये भी पढ़ेंःमामूली विवाद और शराब के नशे में खोया आपा, पत्थर पटक कर युवक की हत्या
वहीं, भीड़ देखकर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। आसपास के 6 जिों से फोर्स और पीएसी बुलाई गई है। एसटीएफ चीफ और लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने आगजनी कर रही भीड़ को पहले रोका, नहीं मानी तो हाथ में पिस्टल लेकर खदेड़ा। हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
दरअसल, रविवार को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और हिंसा भड़क गई। पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। गोली लगने से 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। पुलिस ने अब्दुल हमीद, रिंकू , फहीम, राजा उर्फ साहिर खान, ननकऊ, मारुफ अली और 4 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। सरकार ने 6 जिलों से पीएसी को बहराइच भेजा है। पूरा इलाका छावनी बना है।
वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार सुबह राम गोपाल का शव घर पहुंचा, तो 5-6 हजार की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने शव को लेकर करीब 5 किमी तक यात्रा निकाली। पुलिस ने समझाया तो परिवार शव घर ले गया, लेकिन लोग वहां से नहीं हटे। भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी। बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा- दोनों पक्षों के लोग आएं और बैठकर बात करें, तभी समाधान निकलेगा। काफी समझाने पर सोमवार देर शाम राम गोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही।
ये भी पढ़ेंः सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच हुई लड़ाई, एक कैदी घायल
अखिलेश यादव ने कहा-मुख्यमंत्री को न्याय करना चाहिए
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले अपील है कि जो जो पक्ष उसमें है सभी कानून व्यवस्था बनी रहे इस दिशा में काम करें, जो घटना हुई वो दुःखद है। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंंत्री को न्याय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक जुलूसों में डीजे पर क्या बज रहा है। इसका भी ख्याल रखना चाहिए। यह भी देखना चाहिए कि जो हम बजा रहे हैं उससे दूसरे लोग तो अपमानित नहीं हो रहे।