BILASPUR NEWS. चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चकरभाठा थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना सामने आयी है। जहां पर किसान ने जमीन बेचकर अपने हिस्से के रुपये और बहनों के रुपयों को अपने पास रखा था। करीब एक महीने बाद रुपयों की जरूरत होने पर उन्होंने पेटी खोली तो रुपये गायब थे। किसान ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचिरदा का है। वहां रहने वाले तेतरा सूर्यवंशी किसान हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पुलिस को बताया है कि जून 2021 में पैतृक जमीन को 16 लाख रुपये में बिक्री की। अपने हिस्से के चार लाख रुपयों को उन्होंने बैंक में जमा करा दिया।
उनकी तीनों बहनों ने अपने हिस्से के दो-दो लाख रुपये नकद घर पर लाकर दिए। इसके बाद उन्होंने अपने हिस्से के रुपयों को अलग-अलग समय पर निकाल लिए। जून में ही उन्होंने अपने छोटे बेटे की शादी की। इसके बाद अपनी मां और पत्नी के इलाज में खर्च किए।
ये भी पढ़ेंः भिलाई के सेंट्रल एवन्यु के सामने बड़ा हादसा, चलती बाइक में लगी आग
इन सब में उनके पांच लाख 50 हजार रुपये खर्च हो गए। शेष चार लाख 50 हजार को उन्होंने अपने घर की पेटी में रख दिया था। तीज पर्व के समय उन्होंने रुपयों को आखिरी बार देखा था। इसके बाद से पेटी बंद ही था।
रविवार को रुपये की जरूरत होने पर उन्होंने पेटी खोलकर देखा तब रुपये गायब थे। उन्होंने स्वजनों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने चकरभाठा थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत की है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले-राष्ट्रपिता नाम की चीज भारत देश में नहीं
घर वालों से पूछताछ
पुलिस ने प्रांरभिक पूछताछ शुरू कर दी है। सबसे पहले किसान के परिवार के लोगों व उस घर में रहने वालों से पूछताछ कर मामले को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस को आशंका है कि कोई परिचित ही घर से पैसे ले गया। क्योंकि पेटी का ताला बंद था। चोर होते तो ताला तोड़कर लेकर जाते। लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।