BILASPUR NEWS. शहर में पुरीपीठाधीश के शंकराचार्या स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 3 दिन के प्रवास पर है। इस दौरान साधक उनसे मिलने व दीक्षा संस्कार सहित उनके प्रवचन सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं उन्होंने मीडिया से भी बात की इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि धर्मांतरण करने वाले को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भाजपा के विषय में कहा कि भाजपा ने ये कभी नहीं कहा कि वो हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के लिए जो नेता जिम्मेदार या दोषी ठहराए गए है उनको फांसी की सजा देनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः दो ग्रामीणों को मारने वाले भालू की मौत, रेस्क्यू के दौरान हो गया था घायल
बता दें, श्री गोवर्धनमन पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विषय में कहा कि मर्यादा में ही महत्वकांक्षाओं को पूर्ण करने का प्रयास करना चाहिए। नहीं तो वह मर्यादा व्यक्ति का भट्ठा बैठा देती है। प्रधानमंत्री उसी का शिकार हुए है।
ये भी पढ़ेंः झोलाछाप डॉक्टर ने ली युवक की जान! परिजनों का आरोप ‘इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत’
उन्होंने धर्मांतरण पर अपने विचार रखे और तालिबान का उदाहरण देते हुए कहा कि जब तालिबानकाल में मुसलमानों को ईसाई बनाया जा रहा था तब तालिबान सरकार ने उन्हें फांसी की सजा दे दी लेकिन यहां राजनेता गरीबी को मुद्दा बनाती है गरीबी पालती है और क्रिश्चनतंत्र को लाभ पहुंचा रही है। इसलिए धर्मांतरण के लिए राजनेता दोषी है।
इस दौरान उन्होंने कई बातें बताई साथ ही उन्होंने पार्टी के विषय में पूछने पर कहा कि आकाश को नीला कहते है लेकिन वह नीला नहीं होता है उसी तरह से शंकराचार्य किसी पार्टी में नहीं रहते हैं। कांग्रेस काल में उन्हें कांग्रेसी और भाजपा काल में उन्हे भाजपाई कहा जाता है जबकि ऐसा नहीं है। शंकराचार्य किसी के पक्षधर नहीं होते।
ये भी पढ़ेंः महिला नायब तहसीलदार का कारनामा दूसरे की जमीन चढ़ा दी दूसरे के नाम, जानें पूरा मामला
नवरात्रि में श्रद्धा भक्ति और शुद्धता भाव रखें
उन्होंने दीक्षा कार्यक्रम के दौरान नवरात्रि के विषय में कहा कि नवरात्रि में श्रद्धा, भक्ति और शुद्धता का भाव के साथ जीवन को संवारने का प्रयास करना चाहिए। नवदुर्गा की आराधना ध्यान लगाकर करना चाहिए। अपने विचारों में, जीवन में परिवर्तन लाने से परिवार की खुशहाली के लिए माता दुर्गा की आरधाना ध्यान लगाकर करनी चाहिए। इसके बाद पादुका पूजन हुआ और शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने यहां से प्रस्थान किया।