RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात हुई है। कटोरा तालाब स्थित जियो मार्ट में युवक पर मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद पतासाजी कर फरार आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से दुकान में घुसकर युवक पर धारदार चाकू से हमला किया है। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवक काउंटर के पास बैठे हैं ऐसे में एक युवक गेट खोलकर अंदर घुसता है। और अपने पास रखे चाकू को निकलता है और बिना कुछ बोले ही वहीं पर बैठे युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर देता है।
इसके पहले कि कोई कुछ समझ पाता युवक चाकू से दनादन वार करके फरार हो गया। वहीं सामने लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है। वीडियो के हाथ लगने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश करके उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।
ये भी पढ़ें: Blood Donation Day : जानें कौन है सबसे बड़ा डोनर परिवार, कर चुका है 630 लीटर ब्लड दान
बता दें रायपुर में लगातार अपराधों से जुड़ी खबर सामने आ रही हैं। रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही मे 40 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर और एक खरीददार गिरफ्तार किए गए हैं। उड़ीसा के बालंगीर से तस्करी कर मंडला मप्र लेकर जाते हुए इन्हे दबोचा गया है। तस्करों ने इको कार में स्पेशल चेंबर में रखकर तस्करी कर रहे थे। जब्त गांजे की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपए बताई जा रही है। एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने इसका खुलासा किया है। सायबर सेल के नारकोटिक्स विंग की कार्यवाही बताई जा रही है।
रायपुर पुलिस की सायबर सेल ने 2 महीने में नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 19 मामलों में 42 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1 करोड़ 60 लाख 11 हजार 550 रुपए कीमत का नशे का सामान किया जब्त किया है। पुलिस ने दो ड्रग पैडलरों की संपत्ति को कुर्क करवाने की प्रक्रिया की शुरू की है। एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने इसकी पुष्टि की है।