संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. यह खबर पढ़-सुनकर शायद आपका माथा ठनक जाए। माता-पिता और पुत्र के रिश्ते को तार-तार करने वाले इस घटना ने जैसे सामाजिक परिवेश को हिलाकर रख दिया है। ललितपुर में रिश्तों, सम्बन्धों, सामाजिक और विश्वास को तार-तार करने और दुखद और चौंकाने वाली घटनायें लगातार सामने आ रही हैं।
मूक-बधिर बालिका से बलात्कार, अबोध बालक को उसके शौतेले दादा द्वारा गला घौंटकर हत्या, प्रेमी युगल के पेड़ से लटके पाए जाने जैसी घटनाओं के बाद रविवार की देर रात एक और घटना सामने आ गई। बेटे द्वारा अपने ही माता-पिता पर हमला किया गया। जिससे दोनों गम्भीररूप से घायल हो गए।
रिश्तों में दरार डालने वाली घटना ने सभी को अचम्भे में डाल दिया। बेटे ने अपने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर मरणासन्न कर दिया। पुलिस ने मशक्कत के बाद आरोपी बेटे को दबोचा। वहीं मरणासन्न माता-पिता को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। यहाँ हालत में सुधार न आने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। फिलहाल पुलिस मामले पर नज़र बनाए हुए है।
ललितपुर के मुहल्ला रैदासपुरा निवासी रामकुमार (49) व उनकी पत्नी सरोज (45) अपने परिवार के साथ रविवार की रात घर पर ही थे। रात में उनके ही बेटे ने कुल्हाड़ी से माता-पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए। जिससे दोनों गम्भीररूप से घायल हो गए। चीख-पुकार मचने पर परिजन व आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए।
ये भी पढ़ेंःसूरजपुर में चला बुलडोजर…डबल मर्डर के मुख्य आरोपी का मकान, दो गोदाम ध्वस्त
एकत्र हुए लोगों ने पहले तो, आरोपी बेटे से दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुँचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। अन्तत: पुलिस को सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी बेटे को दबोचा जा सका।
वहीं मरणासन्न अवस्था में पड़े माता-पिता को जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी नाजुक हालत थे। जिस पर दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस मामले पर अपनी नज़र बनाए हुए है।
ये भी पढ़ेंःसाय सरकार का दिवाली गिफ्ट, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी
इस प्रकार की घटनायें आखिर क्यों
बेटे द्वारा माता-पिता पर हमला एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली घटना है। जो परिवार के रिश्तों में दरार डालती है। समाज में अन्याय को बढ़ावा देती है। इस घटना के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि परिवार में तनाव, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, या अन्य गहरे मुद्दे। यह जरूरी है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हम अपने परिवार और समाज में संवाद और समझ को बढ़ावा दें।
क्या करना चाहिए
हमें अपने बच्चों को प्यार, देखभाल और मार्गदर्शन देना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक दिशा में बढ़ सकें। इसके अलावा, हमें अपने समाज में मानसिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए काम करना चाहिए, ताकि हम अपने परिवारों को मजबूत और सुरक्षित बना पाएं। हमें अपने परिवार और समाज में प्रेम, करुणा और समझ को बढ़ावा देना चाहिए। हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभूति और सहयोग का भाव रखना चाहिए, ताकि हम अपने परिवारों और समाज को बेहतर बना सकें।