RAIPUR NEWS. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का एक बार फिर से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपिता नाम की कोई चीज भारत देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत कब से है यह कोई नहीं जानता है पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना बने क्योंकि पाकिस्तान नया जन्म था। भारत तो पहले से था भारत को किसी ने नहीं जन्मा। इसलिए कोई भी यहां राष्ट्रपिता के पद पर प्रतिष्ठित नहीं किया जा सकता लोग अफवाह फैलाते हैं कहते हैं मोहनदास करमचंद गांधी राष्ट्रपिता हैं । मोहनदास करमचंद गांधी राष्ट्रपिता नहीं हो सकते।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका के इन वैज्ञानिकों को मेडिसिन का नोबेल, माइक्रो RNA की खोज के लिए मिला सम्मान
इसके अलावा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रेस वार्ता में कहा कि गो प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि एक देश एक टैक्स की बात होती है वन नेशन वन इलेक्शन की बात होती है गाय को लेकर एक कानून भी होना चाहिए। इसको लेकर हम सभी प्रांत में आंदोलन कर रहे हैं और लोगों का अच्छा समर्थन हमें मिल रहा है। गौ माता की प्रतिष्ठा होनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः शराब पीने के लिए पिता ने नहीं दिए पैसे, तो बेटे ने डंडे से पीट-पीट कर की हत्या
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म नगरी कवर्धा में आज अशांति का माहौल है, समाज में हिंसक घटनाएं हो रही हैं । क्या करना चाहिए ? इस पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जो समाज के प्रभुत्व लोग हैं उन्हें आगे आना चाहिए। समस्याओं के बारे में एक दृष्टि, राय व्यक्त करना चाहिए जिससे एक दूसरे को सहायता करते हुए आगे बढ़ा जाए।
ये भी पढ़ेंः बलरामपुर में 10 साल के बच्चे का सिर काटकर झाड़ी में फेंका, नरबलि की आशंका