BILASPUR NEWS. स्कूल परिसर व आसपास के माहौल को नशा मुक्त रखने कलेक्टर के निर्देश की अवमानना करना कुछ दुकानदारों को महंगा पड़ा। जब जांच टीम पहुंची तो दुकानदारों ने सुहाग भंडार व स्टेशनरी का सामान ही बताया लेकिन जब जांच किया गया तो नशे के सामग्री पाए गए। टीम ने मादक पदार्थों को जब्त कर लिया है। वहीं इनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
बता दें, ग्राम बोड़सरा तहसील बोदरी के स्कूल एवं अस्पताल का निरीक्षण किया गया। स्कूल व अस्पताल परसिर में संचालित दुकान व सुहाग भंडार और किराना दुकान में जांच के दौरान गुटखा, बीड़ी व तंबाकू पाया गया। इन सामग्री का दुकानदार चोरी छिपे बेच रहे थे लेकिन जब जांच किया गया तो तंबाकू, गुटखा व बीड़ी पाया गया।
इन दुकानदारों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। साथ ही दुकान संचालक का अवैध निर्माण है जिसे कब्जा हटाकर भवन को स्कूल के प्रधान पाठक को ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।
नशीला सामग्री रखने वाले दुकानदारों में नरोत्तम इनके पास से विमल गुटखा मिला। वहीं रमेष कुर्रे के पास से गुटखा व बीड़ी के साथ तंबाकू भी बरामद किया गया। इस कार्रवाई को नायब तहसीलदार बोदरी ओम प्रकाश चंद्रवंशी, पुलिस विभाग से आरक्षक व गांव के सरपंच व अन्य की उपस्थिति में की गई।
कलेक्टर ने दिया है सख्त निर्देश
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने नशा मुक्त स्कूल परिसर व अस्पताल क्षेत्र के 100 मीटर दूरी के पहले गुटखा, तंबाकू व अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों पर सख्त तौर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। आगे भी इस तरह के कार्रवाई करने की बात टीम कह रही है।