RAIPUR NEWS. रेलवे स्टेशनों पर RO के पानी से प्यास बुझाने की कीमत देनी होगी। दरअसल, रेलवे ने पानी का रेट बढ़ा दिया है। अब स्टेशन पर RO का पानी पांच रुपए लीटर मिलेगा। पहले यह एक रुपए लीटर मिलता था। रेलवे के मुताबक अभी रायपुर स्टेशन पर पेयजल के लिए प्लेटफार्म क्रमांक-1 से 7 तक 80 से अधिक टोटी और करीब 7 वाटर कूलर हैं। लेकिन ट्रेन आने पर पानी के लिए यात्रियों में धक्कामुक्की शुरू हो जाती है। इसलिए रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए वाटर वेडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया है। यहां वे पैसा देकर आसानी से पानी ले सकेंगे।
वाटर वेडिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को फिल्टर और स्वच्छ पानी मात्र 3 प्रति 300 मिलीलीटर की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए 500 मिलीलीटर, 1 लीटर 2 लीटर और 5 लीटर की मात्रा में भी पानी किफायती दरों पर मिलेगा। जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग, भिलाई और भाटापारा में वाटर वेडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही टेंडर होगा। इसे चलाने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को सौंपी जाएगी। यात्रियों के पास स्वयं की बोतल लाने का विकल्प है, जिससे प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा Joker2 फ्लॉप, करोड़ों का नुकसान भी, अब इस तारीख को OTT पर होगी रिलीज
बता दें कि रायपुर स्टेशन से हर दिन लगभग 70 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं और 120 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है। रेलवे अब विभाग का राजस्व बढ़ाने स्टेशन पर पानी बेचने की तैयारी कर रहा है। कंपनी 300 मिली 2-3 2 से लेकर 25 रुपए तक लीटर में पानी मिलेगा। इस बारे में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रायपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर वाटर एटीएम मशीन लगाने की योजना है। इसके लिए विभाग जल्द ही टेंडर जारी करेगा। प्लेटफार्म पर इसकी उपलब्धता से यात्री सफर के दौरान उचित मूल्य पर स्वच्छ पेयजल खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Youtube का बदल गया नियम…तीन मिनट तक की वीडियो ही अपलोड कर सकेंगे, शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा व्यूज भी मिलेंगे
जानिए वाटर वेडिंग मशीन से पानी पीने की कीमत
मात्रा बिना कंटेनर कंटेनर सहित
300 मिली 2 रुपए 3 रुपए
500 मिली 3 रुपए 5 रुपए
1 लीटर 5 रुपए 8 रुपए
2 लीटर 8 रुपए 12 रुपए
5 लीटर 20 रुपए 25 रुपए