BHILAI NEWS. रविवार 20 अक्टूबर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वियजदशमी के अवसर पर भिलाई नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन का आगाज़ हुआ। झमाझम बारिश के बीच पथ संचलन सेक्टर सात माता मंदिर से शुरु हुआ। जो रशियनस कॉम्पलेक्स. सेन्ट्रल एवेन्यू से होता हुआ चर्च के पास से होते हुए वापस माता मंदिर के पास मैदान में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान बारिश और बिजली कड़कने के बाद भी स्वयं सेवक भारत माता की जय के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। जय श्रीराम के जयघोष और कदमों की थाप से सारा माहौल गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में क्षेत्रसंघचालक डॉक्टर पुरेन्द्रु सक्सेना , नगर संघ चालक रामजी साहू और मुख्य अतिथि के रुप में नीलम चिन्ना केशवलू अध्यक्ष माता धाम मंदिर उपस्थित रहे। पथ संचलन में आरएसएस के लगभग तीन हजार से ज्यादा स्वयं सेवक शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: रायगढ़ में कारोबारी के यहां आयकर विभाग का छापा, टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत पर कार्रवाई
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता व क्षेत्रसंघचालक डॉक्टर पुरेन्द्रु सक्सेना ने शस्त्रपूजन से की। इसके बाद उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता विश्व की सर्वाधिक प्राचीन संस्कृति व सभ्यता है। यह एक माला की तरह परिवार में सबको पिरोकर रखती है। अगर हमारा समाज स्वस्थ्य और संगठीत रहे तो भारत को पुनः विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होने कहा कि हमें प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है। संघ द्वारा सम्मान देने पर तेलगु समाज की ओर से नीलम चिन्ना केशवलू ने संघ का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले मिलेगा वेतन, 28 अक्टूबर को सैलरी देने के निर्देश जारी
पथ संचलन के दौरान जगह-जगह स्वयंसेवकों का भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों के साथ स्वागत किया गया। जिला सह-कार्यवाह दुष्यंत साहू ने पथ संचलन का नेतृत्व करते हुए स्वयंसेवको का मनोबल बढाते दिखे। कार्यक्रम जिला सम्पर्क प्रमुख मनीष सोनी,नगर कार्यवाह दीनबन्धु , मुख्य शिक्षक राजेश निषाद एवम व्यवस्था प्रमुख विनोद अग्रवाल मौजूद रहे।