संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS.
मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म करने वाले बहशी को आखिर पुलिस ने दबोच ही लिया। वारदात के बाद से ही बहशी फरार था। जंगल में ही डेरा डाले हुए था। पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी लगातार जंगल में कॉम्बिंग की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले में आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित कर प्रभारी पैरवी कराकर आरोपी को कड़ी से कड़ी कराने को कटिबद्व है।
बताते चलें कि सामाजिक परिवेश को झकझोरने वाली यह घटना थाना जखौरा में हुई थी। आरोपी मनोहर रायकवार (42) द्वारा 10 वर्षीय मूक बधिर बालिका के साथ बलात्कार की घटना को उस समय अंजाम दिया था, जब मासूम घर में अकेली थी। माँ मजदूरी करने के लिए गई थी और पिता भी मूँगफली बेचने के लिए गया हुआ था।
पड़ोस में रहने वाले आरोपी मनोहर ने इसी का फायदा उठाया और दुष्कृत्य कर आराम से भाग गया था। माँ के घर वापस लौटने पर घटना के बारे में पता चला। शिकायत पुलिस से की गई, तो मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन में जुट गई थी। पुलिस ने जब जाँच शुरू की और संदिग्धों से पूछताछ की। पूरे प्रकरण में मनोहर गाँव से बाहर चल रहा था।
इस भी पढ़ें: उपचुनाव में जोगी कांग्रेस की एंट्री…रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी को JCCJ ने दिया समर्थन
पहचान व गिरफ्तारी को लगी थीं 8 टीम
आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण की अगुवाई में 8 टीम लगी थीं। इसमें थाना जखौरा पुलिस, स्वाट, सर्विलांस, साइबर थाना, थाना कोतवाली, थाना जाखलौन, थाना तालबेहट व जनपद के चौकी इंचार्ज शामिल थे। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी नज़र बनाये हुए थे।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में भीड़ ने ASP को चपल्लों से पीटा, भयंकर पथराव, भागकर बचाई जान
ये भी पढ़ें: Property Fraud: घर बैठे मिल जाएगी रजिस्ट्री की जानकारी, ऑनलाइन सर्च और नकल सुविधा शुरू
संचार माध्यम का भी उपयोग
सर्विलांस व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त मनोहर उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था। अभियुक्त घटना कारित करने के दिन से फरार चल रहा था। जनता के मध्य पम्पलेट बांटे गये व रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर अभियुक्त की फोटो चस्पा की गयी। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया गया।
इस टीम को मिली सफलता
गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौड़ व थाना टीम, स्वाट प्रभारी अतुल तिवारी व टीम, सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार सिंह व टीम।