BILASPUR NEWS. शहर के नवनिर्मित कोनी स्थित सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुवली लोकार्पण किया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में सभा का आयोजन किया गया। सभा स्थल में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक अमर अग्रवाल व बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद रहे हैं।
बता दें, शहर के कोनी में नवनिर्मित सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण मंगलवार को धनतेरस के दिन धनवंतरी जयंती पर किया गया। अस्पताल 200 करोड़ रुपये की लागत से 10 मंजिला है। खास बात यह रही कि इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुवली किया। उन्होंने वर्चुवली जुड़कर अस्पताल का लोकार्पण किया साथ ही स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव और सुविधाओं का लेकर प्रदेशवासियों व बिलासपुर अंचलवासियों को बधाई दी।
ये भी पढ़ेंःधनतेरस की शुरुआत ED के छापों के साथ, जानें कहां-कहां चल रही जांच
उन्होंने कहा कि यह दिवाली ऐतिहासिक है। 500 साल बात ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला के जन्म भूमि पर बने मंदिर में हजारों दीप जलाए जाएंगे। यह अद्भूत होगा। उन्होंने कहा कि प्राचीन चिंतन आज आयुर्वेद दिवस के रूप में पूरी दुनिया में छा रहा है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि 150 से ज्यादा देशों में दिवस मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने एक नया अध्याय जोड़ा है। सात वर्ष पहले आज ही के दिन मुझे इंस्टीट्यूट के पहले फेज को समर्पित करने का सौभाग्य मिला था।
ये भी पढ़ेंःकिराए पर स्कूटी लेकर गिरवी रखने वाले की हत्या, 6 लोग गिरफ्तार
भगवान धनवंतरी के जयंती पर्व पर दूसरे फेज का लोकार्पण का अवसर मिल रहा है। यहां एडवांस रिसर्च भी होगा। इसके लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। इस दौरान केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रकाशराव जाधव ने कहा कि आयुर्वेद अब वैश्विक दिवस बन चुका है। आयुष औषधि केन्द्र से शुद्ध और प्रमाणिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। दवाओं का सुलभ व सुरक्षित आपूर्ति प्रदान करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
सीएम विष्णु देव ने दी बधाई
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों को धनतेरस व दिवाली की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को छत्तीसगढ़ सरकार एक-एक शीघ्रता के साथ पूरा कर रही है। पीएम के संकल्प को पूरा करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। सीएम साय ने कहा कि डबल इंजन के सरकार का सकारात्मक असर प्रदेश में दिखाई दे रहा है।