BHILAI NEWS. 26 अक्टूबर शनिवार को सेक्टर – 7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सायन शास्त्र विभाग द्वारा रंगोली, पोस्टर और मेहंदी लगाओ स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमे छात्र और छात्राओं ने भाग लेकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कल्याण पी.जी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा डिपार्टमेंट परिसर में विद्यार्थियों के लिए पोस्टर, रंगोली और मेहंदी लगाओ कम्पटीशन का आयोजित किया गया। इसमें रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पार्टिसिपेंट्स ने मनमोहक मेहंदी लगाकर सभी का दिल जीत लिया। रंगोली स्पर्धा में विभिन्न नामों और विषयों पर रंगोली बनाई गई। विद्यार्थियों ने अपने सहपाठी और अन्य मित्रों के चेहरा ही बाना दिया।
रंगोली स्पर्धा में स्वेता और रकेश्वरी प्रथम स्थान पर रही। रश्मि और मनीषा द्वितीय रहे। जबकि रश्मि और छाया तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली स्पर्धा में ऋचा और भावना सांत्वना रहे। पोस्टर स्पर्धा में प्रिया प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर जानवी रही। तृतीय पायदान पर साक्षी ने स्थान बनाया। मेहंदी लगाओ स्पर्धा में प्रथम स्थान पर कविता चुनी गई। द्वितीय स्थान पर निशा और रश्मि चयनित हुए। तृतीय पायदान पर ऋचा रही।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक रुचि तिवारी और प्राची वर्मा ने किया। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। निर्णायकों में समाज शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक विपाशा चौधरी, अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक पूर्व शर्मा, भौतिक शास्त्र विभाग की धनेश्वरी साहू, वनस्पति शास्त्र विभाग की प्रियंका साहू, सूक्ष्म विज्ञान विभाग की ललिता कुर्रे और गणित विभाग की नेहा सिंह पूरे समय उपस्थित रहीं।
कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा और रसायन शास्त्र विभाग के एचओडी डॉ.नरेश चंद्र देशमुख ने सभी विजेता और सहभागियों की सभी पुरस्कार विजेताओं और और सहभागियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों और छात्राओं को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जो उन्हें दिन के कुछ समय के लिए स्टडी एरिया से बाहर निकलने में मदद करती हैं जिससे वो अधिक उत्साह और ऊर्जा के साथ सीखने के लिए वापस आ सकें।