AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण आज पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअली रूप से मौजूद रहकर किया गया। राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां महामाया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्री अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर सांसद चिंतामणि महराज, समेत कई नेता यहां पर मौजूद रहे।
राज्यपाल रमेन डेका ने अपने संबोधन में कहा कि सरगुजा से एयरपोर्ट की शुरूआत हमारे विकास को मजबूत करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम होगा, जब गति होगा तब उन्नति होगा, इस अंचल के प्रगति में मजबूत कदम होगा। बस्तर के बाद सरगुजा प्रमुख आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, मुख्य धारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। सरगुजा में शुरू हुई हवाई सुविधा देश में इसे बेहतर पहचान देगी।
ये भी पढ़ेंःफर्जी कलेक्टर गिरफ्तार… महिला सरपंच से कमीशन के लाख रुपए मांगकर फंसा युवक
अम्बिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में एयर स्ट्रीप का उन्नयन भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत किया गया है। यह एयरपोर्ट 365 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट 3 सीवीएफआर कैटिगरी का है। इसमें 72 सीटर विमान लैंड कर सकते हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार सालाना 5 लाख यात्रियों की अनुमानित क्षमता के अनुसार किया गया है।
माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से प्रस्तावित उड़ाने
माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के शुरू होने से यह शहर सीघे बड़े शहरों से जुड़ गया है। अंबिकापुर से आज रायपुर के लिए एक उड़ान भरेगी। माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान का प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार प्रस्तावित उड़ान के अनुसार अंबिकापुर से→ बिलासपुर से उड़ान सोमवार, शुक्रवार को दिल्ली → जबलपुर →जगदलपुर
→बिलासपुर→दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है।
इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ कोलकाता→बिलासपुर → कोलकाता से,*मंगलवार, गुरुवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली → प्रयागराज → बिलासपुर→ प्रयागराज →दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है।
बुधवार को अंबिकापुर से→दिल्ली→ बिलासपुर → जगदलपुर → जबलपुर →दिल्ली के लिए, शनिवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली→ बिलासपुर → जबलपुर→ बिलासपुर→दिल्ली के लिए और रविवार को अंबिकापुर से→ दिल्ली→ जगदलपुर→ बिलासपुर → जगदलपुर → दिल्ली के लिए माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से उड़ान भरना प्रस्तावित है।
माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से हवाई उड़ान प्रारम्भ होने से आम नागरिक अब देश के अनेकों स्थानों से सीधे हवाई सेवा से जुड़ सकेंगे।