BHILAI NEWS. डॉक्टर खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार 24 अक्टूबर को प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उदेश्य रोजगार के नए अवसरों की जानकारी प्रदान करना था। जिसमें महाविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष स्नाकोत्तर एवं पीजीडीसीए के छात्र-छात्राओं को अदानी ग्रुप के द्वारा प्लेसमेंट के लिए जानकारी दी गई।
डॉक्टर खूबचंद बघेल गवर्नमेंट कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उद्योग की मांगों और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई। हर स्टूडेंट का कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान बेहतरीन नौकरी पाने का सपना होता है। स्टूडेंटों के इसी सपने को पूरा करने में हेल्प करने के लिए अदानी ग्रुप से आए हुए मधुर दुबे ने छात्र-छात्राओं को हैदराबाद और बेंगलुरु में उनके ग्रुप के द्वारा जॉब अपॉर्चुनिटी के बारे में जानकारी के साथ-साथ जॉब स्योरिटी दी। अदानी ग्रुप के ही प्रवीण सोनी ने छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग के बारे में बताया तथा मनदीप ने उनको वहां पर जाकर अकोमोडेशन और बाकी सुविधाओं के बारे में उनको बताया और प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरी के निर्देशन और प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मंजुला गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ ममता सराफ एवं सदस्य उमा आदिल, डॉ दीप्ति बघेल, कमुन वर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में तकनीकी व्यवस्था खोमन बंछोर, योगिताठाकुर एवं राकेश द्वारा की गई थी।
ये भी पढ़ें: भिलाई में बच्चे के अपहरण की कोशिश, साधु के भेष में पहुंचे बदमाशों के इरादों पर फिरा पानी