DEVARIYA NEWS. हार्ट अटैक कभी भी और किसी भी उम्र में आ सकता है। आए दिन हमें हार्ट अटैक से मौत की खबरें सुनने को मिल जाती है। मेडिकल रिसर्च में खुलासा किया गया था कि कोरोना के बाद से ही हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया।
ओपन स्कूल Exam का शेड्यूल बदला…10वीं-12वीं की परीक्षा अब इस तारीख से होगी, जानिए ऐसा क्यों
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शनिवार की सुबह स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति को कार्डियक अटैक आ गया। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के समीप स्टेडियम के बाहर कुछ लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी की पिछली सीट पर बैठकर जा रहे शख्स को अचानक उसे कार्डियक अटैक आ गया। जिससे वह स्कूटी से गिराने लगा। जिसे देखकर वहां वॉक कर रहे डॉयल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर (SI) विनोद कुमार सिंह ने स्कूटी को रोकने के लिए आवाज लगाईं। लेकिन तब तक व्यक्ति सड़क पर गिर गया था।
ये भी पढ़ें: धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी नई बुलेट प्रूफ SUV, जानिए क्यों है खास और कीमत
हार्ट अटैक आने के बाद समय रहते अगर CPR दिया जाए तो व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है। कुछ ऐसा ही सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने किया। वो तत्काल दौड़कर कर व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे CRP देने लगे। लगभग 5 मिनट ऐसा करने के बाद व्यक्ति को होश आ गया। जिसके बाद विनोद कुमार ने युवक से बातचीत की। व्यक्ति ने बताया कि वो शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास रहता है और उसका नाम राम आशीष यादव है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। अगर इंस्पेक्टर (SI) विनोद कुमार ने समय रहते तरफ से व्यक्ति को CPR नहीं दिया गया होता तो शायद उसकी जान नहीं बचती।
इस घटना पर डॉक्टरों का कहना है कि हर व्यक्ति को सीपीआर जानना और देना आना चाहिए, क्योंकि हार्ट अटैक के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसकी जानकारी होने से लोगों की जान बचाई जा सकती है।