BILASPUR NEWS. शनिवार को सुबह से ही कोयला खदान के ठेका श्रमिकों ने एसईसीएल के मुख्यालय को घेर लिया। सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को पूरा करने प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी करते रहे। काफी देर तक सैकड़ों की संख्या में ठेका श्रमिक सड़कों पर उतरे और प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करते रहे।
ये भी पढ़ेंःऑनलाइन एप भुइंया में कर दी फर्जी एंट्री, पटवारी निलंबित, जानें पूरा मामला
बता दें, एसईसीएल के मुख्यालय को शनिवार को ठेका श्रमिकों ने घेर लिया। काफी समय से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसको बड़ा रूप देते हुए मजदूरों ने एकत्रित होकर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की।
इस आंदोलन में गेवरा सहित एसईसीएल के अन्य कोयला खदान के मजदूर पहुंचे। मजदूरों की मांग है कि उनको बोनस 8.33 प्रतिशत के दर से दिया जाए। दिवाली के लिए यह मांग की जा रही है। साथ ही श्रमिकों ने मांग पूरी नहीं किए जाने पर आगे इस आंदोलन को बड़ा रूप देने की बात कह रहे थे, लेकिन प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों से बात चीत कर लिखित रूप से बोनस देने आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलन खत्म किया गया।
15 दिनों से चल रहा आंदोलन
एसईसीएल के कोयला खदानों में काम करने वाले ठेका श्रमिक 8.33 प्रतिशत दर से बोनस देने की मांग प्रबंधन से कर रहे हैं। इसके लिए आंदोलन पिछले 15 दिनों से चल रहा है। शनिवार को सैकड़ों मजदूर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की।
यातायात रहा प्रभावित
एसईसीएल के मुख्यालय के सामने सैकड़ों श्रमिक पहुंचे थे। जिससे यहां पर यातायात बाधित रहा। काफी देर तक सड़क पर लोगों के रहने से आने-जाने वालों को परेशानी हुई।