TEL AVIV NEWS. इजराइल के हमले के जवाब में एक बार फिर हिजबुल्लाह ने जवाब दिया है। हिजबुल्लाह ने तेल अवीव पर 20 मिसाइल से हमला किया है। यह दावा हिजबुल्लाह ने किया है। अपने बयान में ईरान समर्थित समूह ने कहा कि उसने इजरायल की राजधानी में स्थित निरीट क्षेत्र पर मिसाइलों से हमला किया है। उन्होंने हलिया हमला गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता और लेबनानी लोगों की रक्षा के समर्थन में किया है। हिजबुल्लाह का बयान अल जज़ीरा की सनद एजेंसी द्वारा सत्यापित वीडियो के बाद आया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हवाई हमले के दौरान तेल अवीव में चारों तरफ सायरन बज उठे। फिलहाल हमले में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। इजरायली मीडिया रिपोर्टों के हवाले से अल जज़ीरा ने बताया कि हिजबुल्लाह द्वारा हवाई हमले किए जाने के बाद बेन गुरियन हवाई अड्डे पर सभी हवाई यातायात रोक दिया गया है और इजरायली सेना ने तेल अवीव क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि हिजबुल्लाह ने कम से कम 20 रॉकेट तेल अवीव की तरफ दागे हैं। आसमन ने उड़ते रॉकेट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: कमीशन के खेल पर ACB की बड़ी कार्रवाई…छत्तीसगढ़ मार्केटिंग निगम के तत्कालीन डीजीएम समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज
इजरायली मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि उत्तरी इजरायली शहर मागन माइकल में इंटरसेप्टर के टुकड़े गिरे, जिससे एक इमारत के साथ-साथ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने मिसाइल हमले से तेल अवीव के उपनगरीय इलाके में स्थित सैन्य खुफिया यूनिट 8200 के गिलोट बेस को निशाना बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि उसने हाइफ़ा के पास एक नौसैनिक अड्डे को निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया नियम…अब 20 साल की सेवा के बाद VRS ले सकेंगे, NPS वाला फायदा भी होगा
बता दें कि 23 सितंबर से इजरायली सेना लेबनान पर हवाई हमले कर रही है। 16 अक्टूबर को आईडीएफ ने अपने बयान कहा था कि इजरायली सेना ने 45 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है। इसके अलावा उसने हथियार भंडारण सुविधा, लांचर और सैन्य बुनियादी ढांचे सहित सैन्य समूह से संबंधित 150 से अधिक ठिकानों को नष्ट कर दिया है।