BILASPUR NEWS. शहर में संभाग का एक खास व महत्वपूर्ण लाइब्रेरी जिसे सेंट्रल लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता है। यहां पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षा व अन्य परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। वहीं अब इस लाइब्रेरी को डिजिटल रूप दे दिया गया है। इसके सेकेंण्ड फेस का शुभारंभ बुधवार को किया गया। प्रदेश उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अब शहर के सेंट्रल लाइब्रेरी डिजिटल तौर पर लोगों को जोड़ेगा। ऑनलाइन ही पाठक व स्टूडेंट पढ़ाई कर सकेंगे।
बता दें, शहर के सेंट्रल लाइब्रेरी को डिजिटल करने का कार्य काफी समय स ेचल रहा था ताकि सिर्फ शहर के छात्र-छात्राएं या पाठक शामिल नहीं होंगे बल्कि अब प्रदेश भर से लोग इस सेंट्रल लाइब्रेरी के डिजिटल होने का लाभ ले सकेंगे और यहां की पुस्तकों को ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।
डिजिटल लाइब्रेरी 2.0 में पाठकों को यहां उपलब्ध सभी किताबे डिजिटल तौर पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से पुस्तक को जारी किया जाएगा ओर वापस करने की सुविधा भी होगी। पंडित शिवदुलारे मिश्रा केन्द्रीय पुस्ताकालय का यह नया रूप है। जहां पर अब कैंटिंन के साथ ही स्मार्ट इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः दो ग्रामीणों को मारने वाले भालू की मौत, रेस्क्यू के दौरान हो गया था घायल
उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों हुआ। इनके अलावा बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह व नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार मौजूद रहे।
ऑनलाइन होगा सब काम
लाइब्रेरी के स्मार्ट व डिजिटल होने के बाद अब लाइब्रेरी का पोर्टल जारी किया गया है। जहां पर पुस्तक लेने और पुस्तक को ऑनलाइन पढ़ने सहित सभी तरह की सुविधाओं की जानकारी है। इस पोर्टल पर जाकर पाठक अपनी जरूरत की पुस्तक को पढ़ सकेंगे।