BHILAI NEWS. चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है। चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल से नौ डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है इसमें छह विभाग अध्यक्ष और तीन सीनियर रेजिडेंट का नाम शामिल है। इस्तीफा देखने वाले डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की सख्ती के बाद डॉक्टरों में नाराजी है। सरकार ने डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर अगस्त से बैन लगा दिया है। उसके बाद पहली बार डॉक्टरों के वेतन में जब कटौती की गई तो उनमें से भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 6 सीनियर डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा सौंप दिया है। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं। हालांकि, अब तक 9 सरकारी डॉक्टर नियम के लागू करने पर इस्तीफा दे चुके हैं।
ये भी पढ़ेंःसूरजपुर में चला बुलडोजर…डबल मर्डर के मुख्य आरोपी का मकान, दो गोदाम ध्वस्त
आपको बता दें कि 22 अगस्त 2024 को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन से आदेश हुआ था। जिसमें विशेष सचिव चंदन कुमार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा था कि जो भी डॉक्टर शासकीय मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में सेवारत हैं वे अब निजी या दूसरे अस्पतालों में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे
ये भी पढ़ेंःसाय सरकार का दिवाली गिफ्ट, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी