JASHPUR NEWS. जशपुर जिले में विधायक रायमुनि भगत के द्वारा ईसाइयाें के भगवान यीशु पर आपत्तिजनक बयान का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। ईसाई समाज के लोग जशपुर विधायक रायमुनी भगत पर FIR दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं। आज हजारों की संख्या ईसाई समाज में तीन दिन की पदयात्रा निकाली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आस्ता से 120 किलोमीटर का सफर तय कर ये बगिया सीएम कैम्प कार्यालय पहुंच कर 27 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपेंगे। ईसाई समाज के लोग जशपुर विधायक रायमुनी भगत पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पहले भी ईसाई समाज ने पत्थलगांव से लोदाम तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया था।
इस भी पढ़ें: उपचुनाव में जोगी कांग्रेस की एंट्री…रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी को JCCJ ने दिया समर्थन
बता दें कि पिछले दिनों जशपुर से विधायक रायमुनी भगत ने आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित एक कार्यक्रम में ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायतें दी गईं। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सीएम कैंप बगिया में ज्ञापन सौंपकर विधायक रायमुनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में भीड़ ने ASP को चपल्लों से पीटा, भयंकर पथराव, भागकर बचाई जान
ये भी पढ़ें: Property Fraud: घर बैठे मिल जाएगी रजिस्ट्री की जानकारी, ऑनलाइन सर्च और नकल सुविधा शुरू