RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से D.ed के अभ्यर्थियों ने बड़ा प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सीएम हाउस के पास धरने पर बैठ गए। जानकारी के बाद पुलिस इन्हें बस में भरकर ले जाने लगी इस दौरान उनके बीच काफी झड़प भी हुई। साथ ही बस में ही कई अभ्यर्थी बेहोश हो गए।
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
दरअसल, यह अभ्यर्थी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग कर रहे हैं। सरकार से नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं । आज कई महिला अभ्यर्थी छोटे-छोटे दूध मुंहे बच्चे लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। जानकारी के बाद पुलिस इन्हें हटाने के लिए पहुंची। तो इन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल, सीएम हाउस से 100 मीटर दूर एक डीएड अभ्यार्थियों का दूसरा धड़ा प्रदर्शन कर रहा था। यहां भी करीब 300 से 400 की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे। सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करने वालों को जब पुलिस बस में भरकर ले जाने लगी तो दूसरा धड़ा बस को रोक लिया। जहां जमकर धक्का मुक्की और जोर आजमाइश पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच में हुई है। उसके बाद बस में अभ्यर्थी को ले जाते हुए कई अभ्यर्थी इस दौरान बेहोश भी हो गए।
आपको बता दें कि सीएम हाउस के आसपास किसी भी प्रकार का धरना एवं प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित है ।बावजूद इसके अचानक से अभ्यर्थी कभी भी सीएम हाउस या गृह मंत्री के आवास के सामने पहुंच जाते हैं और प्रदर्शन करने लगते हैं । इसे पुलिस का एक बहुत बड़ा फैलियर माना जा रहा है। इसके पहले गृहमंत्री विजय शर्मा के आवास में सी भर्ती के अभ्यर्थियों ने तो रात तक गुजार दी थी। अगले दिन उन्हें जब बंगले से हटाया गया तो इसे लेकर काफी बवाल हुआ था।
ये भी पढ़ेंःभिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत
आपको बता दें कि डीएड के अभ्यर्थी राज्य के प्राइमरी स्कूलों से b.ed अभ्यर्थियों को हटाकर D.ed अभ्यर्थियों को नियुक्ति की मांग कर रहे हैं । इसे लेकर उन्होंने कोर्ट में भी आवेदन लगाया था । कोर्ट से भी वह इस केस को जीत चुके हैं । बावजूद इसके सरकार बीएड डिग्री धारी शिक्षकों को स्कूलों से नहीं हटा रही है। जिसे लेकर यह पूरा बवाल मचा हुआ है।