BHILAI NEWS. दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण की कोशिश करने का मामला मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह खुर्सीपार गणेश मंदिर के पास साधु के भेष में पहुंच दो लोगों ने बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने की कोशिश की। हालाकि बच्चे की सूझबूझ के कारण वे सफल नहीं हो पाए।
बताया जा रहा है कि जब वे बच्चे को बहलाने में लगे थे तो कुछ लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ गई। जिसके बाद जल्दबाजी में लोगों ने पुलिस को को इस मामले की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी हंगामे के बीच दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले आदिम जाति कल्याण विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 35 अधिकारियों का ट्रांसफर..देखें सूची
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा के भेष में भगवा वस्त्र पहने दो व्यक्ति खुर्सीपार के गणेश मंदिर के पास सड़क से गुजर रहे करीब 10 साल के बच्चे को बिस्किट का लालच दे रहे थे। बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया तो दोनों उसे बोरे में भरने का प्रयास करने लगे, जिससे बच्चा चिल्लाने लगा।
वहीं बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। जिसके बाद बाबा भेषधारी दोनों वहां से भाग गए। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों बाबा भेषधारी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें: फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की 100 ज्यादा धमकियां निकली अपवाह, केंद्र सरकार ने X को लगाई फटकार
बच्चा चोरी की खबर से फैली सनसनी
वहीं बच्चा चोरी की खबर खुर्सीपार में तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और और दोनों बाबाओं से अभी पूछताछ की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाबा के भेष में बच्चे को अगुवा करने का प्रयास किया गया। बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता को टिफिन देने दोपहर में जाता है। गुरुवार को 11 से 12 बजे के बीच वह टिफिन देने निकला और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। इसके बाद इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बाबा को हिरासत में लिया गया है।