BHILAI NEWS. ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन ने आज फिर अपना वादा निभाय है। एसोशिएशन ने अपने काफी पुराने सदस्य वाहन चालक अवध सिंह की बेटी मोनिका के विवाह में 25000 नगद राशि का सहयोग किया। एसोशिएशन द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पूरे परिवार को बेटी मोनिका के विवाह की शुभकामनाएं दी। वहीँ स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ हॉस्पिटल के पुरस्कार से श्री बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया।
एसोशिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, गनी खान, महेंद्र सिंग, गोपाल खंडेलवाल, सुधीर सिंग ठाकुर, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंग लल्लू, कोषाध्यक्ष जोगा राव, सोम सिंग, एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में नगद राशि सहयोग दिया गया। इस मौके पर वाहन चालक अवध सिंह और उनके परिवान ने एसोशिएशन का धन्यववाद करते हुए कहा कि एसोशिएशन सभी सदस्यों का परिवार कि तरह रखता है। उनके सुख दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है।
स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ हॉस्पिटल के पुरस्कार से श्री बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश के माननीय राज्यपाल रमन डेका के द्वारा दिया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, वैशालीनगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन तथा दुर्ग विधानसभा के विधायक गजेंद्र यादव भी मौजूद रहे। उनके साथ इस अवसर को साझा करते हुए हॉस्पिटल के समर्पण और प्रयासों की सराहना की गई।