RAIPUR NEWS. रायपुर में आज दोपहर दो बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि 6 महिलाएं झुलस गईं। घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला रायपुर से लगे सिलयारी के गोढ़ीखार का है।
बताया जा रहा है कि यहां पर लगभग 25 मजदूर खेत में काम कर रहे थे।दोपहर में मौसम बदला और लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली खेत में गिरी जिसकी चपेट में 17 साल की कामिनी साहू समेत 7 महिलाएं बिजली की चपेट में आ गईं। घटना में कामिनी की मौत गई जबकि अन्य 6 महिलाएं झुलस गई।
धरसीवां थाना पुलिस ने घायल सुनीता साहू,आरती यादव,खेदा साहू,रेवती सेन,मधु निषाद और कोंदी धीवर को इलाज के लिए धरसीवां के अस्पताल में भर्ती किया है।
जब बलौदाबाजार में हुई थी 7 की मौत
इस घटना के एक महीने पहले बीते 8 सितंबर को भी बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में एक दुखद घटना घटी थी। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा तब हुआ, जब सभी पीड़ित एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे।
बलौदाबाजार गांव में कुछ लोग तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मुकेश (20 साल), टंकार साहू (30 साल), संतोष साहू (40 साल), थानेश्वर साहू (18 साल), पोखराज विश्वकर्मा (38 साल), देव गोपाल दास (22 साल), और विजय साहू (23 साल) के रूप में हुई थी।