RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया-2024 के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का आदेश जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद आग का गोला बना हेलिकॉप्टर, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत
अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को दिए आश्वासन को पूरा करते छूट का आदेश जारी किया गया है। यह छूट सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर के पद पर नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में केवल एक बार के लिए निर्धारित अधिकतम आयूसीमा में 05 वर्ष (सभी छूटो को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी) का शिथिलीकरण करते हुए निर्धारित आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
छत्तीसगढ़ पुलिस की हालिया भर्तियों की बात करें, तो पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक एम के 263 पोस्ट पर वैकेंसी आई है। इसके तहत पुलिस की जनरल शाखा में 40 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है। रायपुर रेंज में 20 पोस्ट पर नियुक्ति निकली है। बिलासपुर रेंज में 48 पोस्ट पर, बस्तर रेंज में 28 पदों पर, दुर्ग रेंज में 10 पदों पर, सरगुजा रेंज में 35 पदों पर और राजनांदगांव में 32 पदों पर ये वैकेंसी निकाली गई है। पुलिस मुख्यालय में सूबेदार एम और शीघ्र लेखक के 50 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है।
ये भी पढ़ें: न्याय यात्रा का समापन…यात्रा से पार्टी में आई नई ऊर्जा, ‘मैं भी देवेंद्र’ के रंग में दिखे युवा कार्यकर्त्ता
छत्तीसगढ़ पुलिस में बीते महीनों में विभिन्न संवर्गों में कुल 1069 पदों पर भर्तियों की मंजूरी मिल चुकी है। इनमें सूबेदार, एएसाई, प्लाटून कमांडर, नगर सैनिक के पद भी शामिल हैं। इनमें कुछ संवर्गों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।