RAJNANDGOAN NEWS. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर लगातार ऑपरेशन चला रही है। इस बीच, जवानों को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली सर्चिंग पर निकली पुलिस फोर्स और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। इसमें 5 नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान कुछ जवानों के घायल होने की भी सूचना है। हालांकि इस मुठभेड़ बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
गढ़चिरौली पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान इलाके में दहशत फैलाने नक्सली जुटे थे। भामरागढ़ तहसील के कोपरसी जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद सी- 60 व क्यूएटी टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। सोमवार दोपहर दोनों टीम कोपरसी जंगल के करीब पहुंची, जवानों को देखते ही नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। इधर, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें 5 नक्सलियों के ढेर हो गए हैं। इसकी पुष्टि एसपी यतीश देशमुख ने की है।
एसपी के मुताबिक जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ घायल नक्सलियों के आसपास छिपे होने की जानकारी मिली है, जिन्हें भी सर्च किया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के ही थुलथुली गांव में 3 अक्टूबर को मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में 38 नक्सली मारे गए थे। सभी 38 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। इन पर 2 करोड़ 62 लाख का इनाम घोषित था। वहीं मारे गए नक्सलियों पर 250 से ज्यादा अपराध भी दर्ज थे।
ये भी पढ़ेंःभिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत
जगदलपुर में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा
दूसरी ओर जगदलपुर में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए फिर से एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। सुकमा जिले के किस्टाराम में रहने वाले मरकम आंदा की हत्या की गई है। मरकम को शुक्रवार को ही मौत के घाट उतार दिया गया था लेकिन नक्सली दहशत के चलते उसकी मौत की खबर बाहर नहीं आ पाई थी। इस बीच पुलिस को कहीं से जानकारी मिली कि इलाके में कोई हत्या की वारदात हुई है जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नक्सलियों ने मरकम को मार डाला है।