BILASPUR NEWS. लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आती है। कई बार तो मवेशियों पर वाहन चलाने के भी मामले सामने आए है। ऐसा ही एक मामला तखतपुर क्षेत्र में हुआ है। जहां पर सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित हाईव वाहन ने गायों के झुण्ड को कुचल दिया। यह घटना मोथे मार्ग स्थित गैस गोदाम के पास लगभग 11 बजे हुई जब रेत से भरा वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गया। इस घटना में 4 मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5-6 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की।
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बता दें, मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर हाईवा क्रमांक सीजी-10 आर 1056 को ग्राम सेंदरी नविासी ड्राइवर अजय बघेल उम्र 35 वर्ष चला रहा था। जो मोठे भथरी मार्ग की ओर जा रहा था। ड्राइवर ने लापरवाही से तेज गति में वाहन चलाते हुए गायों के झुंड पर चढ़ा दिया।
इस दर्दनाक घटना से बेलसरी व आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गए और घटना के बाद गुस्से में उन्होंने ड्राइवर को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। घायल अवस्था में ड्राइवर अजय बघेल को तखतपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
ये भी पढ़ेंःभिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
मवेशियों पर वाहन चलाने और उनके मौत के कई मामले सामने आए है। इन्हीं घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई शुरू कर दी थी। सख्त निर्देश भी दिए है लेकिन इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस तरह की घटनाएं न सिर्फ प्रशासन बल्कि मवेशियों को पालने वालों की लापरवाही को भी उजागर कर रही है।