BHILAI NEWS. विश्व शांति संदेश के लिए 1000 कंठयुक्त सांगीतिक भिलाई इस्पात नगरी में आगामी 17 नवंबर को जयंती स्टेडियम में कार्यक्रम किया जाएगा। यह भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन गीत वितान कला केन्द्र की ओर से विश्वशांति के संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए एवं गुरुदेव रवीन्द्र नाथ ठाकुर के शांत से युक्त गीतों की माला को लेकर एक मंच पर 1000 कंठ गायन प्रस्तुत किया जाएगा।
बता दें, इस तरह का भव्य आयोजन भिलाई में पहली बार हो रहा है। इसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्रतिष्ठित गायक-गायिका स्वर्गीय शिप्रा भौमिक के प्रति श्रद्धांजलि को भी व्यक्त करेगा। इस कार्यक्रम में विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन पश्चिम बंगाल से आमंत्रित कलाकार एवं भिलाई के वादक कलाकार भी संगत करेंगे।
ये भी पढ़ेंःसोनल रूंगटा को धोखा देने पर धरे गए डॉक्टर खंडूजा, 96 करोड़ का है मामला
इस कार्यक्रम में रवीन्द्र भारती सोसायटी, कोलकाता, सर्व भारतीय संगीत संस्कृति परिषद कोलकाता एवं देश के सुप्रसिद्ध कलाकार सहित गण मान्य अतिथि उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयत्र, ऑफिसर्स एसोसिएशन बी एस पी का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस सांगीतिक आयोजन में भिलाई, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर जैसे स्थानों के कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़ेंःPM मोदी ने किया मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण, देश के इन बड़े शहरों से जुड़ा सरगुजा
इस आयोजन की संकल्पना एवं निर्देशन स्वर्गीय क्षिप्रा भौमिक संचालिकाा गीत वितान कला केन्द्र एवं नृत्यमणि मिथुन दास की है। कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र कुमार बंछौर, संरक्षक बिमान दास, बीके मोहम्मद एवं कार्यक्रम प्रबंध निर्देशक सरसिज घोष है। कार्यक्रम के कोडिनेटर चंद्रा बेनर्जी, अश्मिता बेनर्जी, सांस्कृतिक सलाहकार शक्ति चक्रवर्ती अध्यक्ष रजनी सिन्हा, उपाध्यक्ष सोमेन एवं आयोजन समिति के सदस्यगणों का सक्रिय भूमिका है।