BILASPUR. अपराधिक घटनाओं की बात कहे तो कब और कहां कौन चोरी की घटनाओं का शिकार बन जाएगा कह नहीं सकते हैं। पहले जेब कतरों या चोरों के तौर पर सिर्फ पुरुषों को ही समझा जाता था लेकिन शहर में इन दिनों महिला गैंग सक्रिय है और ऑटो हो या फिर बैंक बैग काटकर रुपये पार कर रही है। एक मामला शहर में सामने आया है जहां पर ऑटो में सवार महिलाओं ने बैग काटकर 50 हजार पार कर दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है।
बता दें, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कतियापारा के कंसा चौक में रहने वाली बीना नाग पेंशनर है। वे अपनी परिचित महिला के साथ शनिवार की दोपहर पेंशन की रकम निकलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस आयी थी। पोस्ट ऑफिस से 1 लाख रुपये निकालकर वे ऑटो से घर की ओर जा रही थी।
पांच-पांच सौ रुपये के दो बंडल को उन्होंने प्लास्टिक के कैरी बैग में रखा था। कुछ दूर जाने के बाद ऑटो में चार और महिलाएं बैठ गई। आटो से वो जूना बिलासपुर के पास उतर गई। ऑटो से उतरने के कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि कैरी बैग कटा हुआ है। बैग में से रुपयों का एक बंडल गायब है। चोरी की जानकारी लगते ही महिला सकते में आ गई। उन्होंने इसकी जानकारी अपने स्वजनों को दी। तब तक आटो दूर जा चुकी थी।
महिला ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे ऑटो की पहचान करने जुट गई है। महिला को संदेश है कि ऑटो में बैठी महिलाओं ने उनके रुपये चोरी किए है। इसके आधार पर पुलिस की टीम संदेही महिलाओं की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः देवेंद्र यादव के लिए सतनामी समाज ने जैतखाम में जलाया दीया, एकजुट होकर कहा हम सब साथ है
रेकी कर घटना को अंजाम देने की आशंका
चोर गिरोह बैंक और वित्तिय संस्थानों में जाने वाले बुजुर्गों और महिलाओं की रेकी करते है। पुलिस को आशंका है कि चोर गिरोह पोस्ट ऑफिस से ही महिलाओं की रेकी कर रही थी। जैसे ही वे रुपये लेकर बाहर निकली गिरोह के सदस्य उनके साथ ऑटो में बैठ गई। इसके बाद उन्होंने ऑटो में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की टीम पोस्ट ऑफिस से लेकर गांधी चौक तक ऑटो की पहचान में जुटी है। ऑटो की पहचान होने के बाद संदेही महिलाओं के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।