BHILAI NEWS. आज सुबह 6 बजे सुपेला के सरकारी अस्पताल में पांच युवकों ने जमकर हंगामा किया। जहां ड्यूटी पर मौजूद वार्डब्वाय और पुलिस कर्मी के साथ इलाज कराने आए युवकों द्वारा मारपीट की गई। इतना ही नहीं युवकों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ भी। की गई। घटना की शिकायत अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुपेला थाने में की गई जिसके बाद पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो लोग अभी भी फरार है।
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के प्रभारी चिकित्सक डॉ पी एम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह पांच लड़के अस्पताल आए जिनमे से एक लड़के को चोट लगी थी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात वार्ड ब्वाय अंशू चौहान से चोटिल लड़के का इलाज करने को कहा। इस पर वार्ड ब्वाय ने उन्हें 23 नंबर काउंटर से पर्ची कटवाकर लाने को कहा। इतना सुनते ही लड़के भड़क गए और वार्ड ब्वाय से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। युवक अपने आप को भाजपा नेता बताते हुए हॉस्पिटल के स्टाफ को धमकाने लगे।
ये भी पढ़ें: Laapataa Ladies की ऑस्कर उड़ान…इस कैटेगरी में हुआ चयन, रविकिशन बोले-हम जरूरी जीतेंगे
मामला बढ़ता देख वार्डब्वाय ने इसकी जानकारी हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान को दी। पुलिस कर्मी ने जब उन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो युवक उसके साथ भी मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं नशे की हालत में अस्पताल आए युवकों ने हॉस्पिटल में लगी X-RAY मशीन, स्विच बोर्ड, कांच के दरवाजे के साथ-साथ अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा कि हम यहां सुरक्षित नहीं है। इस घटना के बाद से ही हॉस्पिटल स्टाफ ने काम बंद कर दिया। अस्पताल के कर्मचारी अपनी सुरक्षा मांगों को लेकर पुलिस थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर नारे बाजी की साथ ही साथ अपनी सुरक्षा को लेकर भी बड़ा सवाल उठाय।
ये भी पढ़ें: NIA की बड़ी कार्रवाई… Hizb ut-Tahrir के 11 जगहों पर छापेमारी, यह संगठन युवाओं का करते हैं ब्रेन वॉश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में तीन लोगों कि गिरफ़्तारी हो चुकी है जबकि दो लोगों की तलाश जारी है, गिरफ्तार युवकों में एक भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी भी मौजूद है जिसका नाम अभय चौबे बताया गया।