NEW DELHI. अगर आपकी ट्रांसलेशन अच्छी है तो आप सरकारी नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, बेरोजगार युवाओं के लिए कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (CMPFO) में ग्रुप बी और ग्रुप सी की भर्ती निकली है। कंपनी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सामाजिक सुरक्षा सहायक भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cmpfo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एपलिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 6 सितंबर 2024 है।
कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) और उसके अंतर्गत बनाई गई विभिन्न योजनाओं की देखरेख की जिम्मेदारी संभालता है। यह पूर्णत भारत सरकारी के तहत कार्य करता है। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर यानी ग्रुप-बी के लिए 10 पद निकाले गए हैं, जबकि सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) यानी ग्रुप-सी के लिए 126 पदों पर वेकैंसी निकाली गई है।
ये भी पढ़ें: दो शिक्षकों को हटाने को लिए Students का धरना-प्रदर्शन, स्कूल बंद कर जड़ा दिया ताला
जारी विज्ञापन के अनुसार जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए अभ्यर्थियों का हिंदी/इंग्लिश/किसी भी विषय में मास्टर्स होना चाहिए। हालांकि इसमें अभ्यर्थियों ने इंग्लिश/हिंदी की बतौर सब्जेक्ट की पढ़ाई की हो। वहीं सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी फॉर्म भरने के योग्य हैं। हालांकि उन्हें इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हिंडनबर्ग के बाद अब कांग्रेस के निशाने पर SEBI चीफ, पवन खेड़ा बोले- तीन जगह से सैलरी लेती थीं माधवी पुरी
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए ऊपरी उम्र 27 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों का किसी तरह का स्किल टेस्ट और इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। वैकेंसी या अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।