BILASPUR NEWS. तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी में भतीजे के दशगात्र में उसका फूफा नदी में नहाने के लिए गया था। इस दौरान नदी में तेज बहाव आने के कारण वह बह गया। घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम ने युवक की नदी में तलाश की। अंधेरा हो जाने के कारण टीम लौट गई। शुक्रवार की सुबह टीम फिर से पहुंची और तलाश में जुटी हुई है।
बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। दोमुहानी में रहने वाले राकेश धीरज उम्र 37 के भतीते लोकनाथ कोसले का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। गुरुवार को लोकनाथ का दशगात्र था। भतीजे के दशगात्र में शाम चार बजे के करीब राकेश एनीकट घाट पर नहा रहा था।
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वह पानी के तेज बहाव की ओर चला गया। दशगात्र में नहाने के लिए आए रिश्तेदारों ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस बीच वह करीब 200 मीटर तक बह गया। समय पर मदद नहीं मिल पाने के कारण वह गहरे पानी में गायब हो गया।
ये भी पढ़ेंःरेलवे व बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी, जुर्म दर्ज
किसी ने इसकी जानकारी तोरवा पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने एसीडआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक की नदी में तलाश की। अंधेरा होने कारण टीम लौट गई। शुक्रवार की सुबह फिर से एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की है। लेकिन अभी तक लाश नहीं मिली है।
पैर फिसलने से बहा
बताया जा रहा है कि युवक नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और उसी वजह से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और नदी में आने वाले बहाव में वह समा गया।