BHILAI. गणेश पंडाल में तेज आवाज में बज रहे साउंड सिस्टम को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले देर रात मृतक धन्नू गणेश पंडाल में साउंड सिस्टम बंद कराने गया था, लेकिन पंडाल वाले युवकों ने उसके साथ गालीगलौज और मारपीट की थी। जिसके बाद वह दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि आपसी समझौता होने के बाद मृतक बिना किसी शिकायत किए घर लौट गया। पर वहां दोबारा युवाओं ने साउंट सिस्टम बजाना शुरू किया। और फिर गालीगलौज शुरू कर दी। इसी बीच एक आरोपी गोल्डी वर्मा ने एक डीजे बजाने का एक परमिशन लेटर भी मृतक के चेहरे पर फेंक दिया। जिसके बाद मृतक धन्नु साहू ने सुसाइड नोट लिखकर मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इधर धन्नु के आत्महत्या की खबर लगते ही आरोपी युवक फरार हो गया।
मृतक धन्नु साहू के बेटे ने बताया कि उनके पिता हार्ट के मरीज थे और लगातार देर रात तक तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाए जाने से परेशान थे। उन्होंने समिति वालों से आवाज कम करने और रात 12 बजे साउंड को बंद करने कहा था,लेकिन वे गालीगलौज और मारपीट पर उतर आए। कल रात थाने में समझौता होने के बाद वे दोबारा घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगे। जिससे व्यथित होकर पिता जी ने सुसाइड कर लिया।
इधर, इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।