BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में एक और फिल्म धूम मचाने आ रही है। एक्टर अजय देवगन की एक्शन मूवी सिंघम अगेन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। रोहित शेट्टी की फिल्म में अजय तीसरी बार डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में धमाल मचाते नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर यह फिल्म ग्रैंड दिवाली रिलीज के लिए तैयार है। सिंघम अगेन को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है और सभी को इसकी रिलीज का इंतजार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स सिंघम अगेन का ट्रेलर 3 अक्टूबर को जारी कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का ट्रेलर के रिलीज की तारीख तय कर दी गई है। निर्देशक रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स से फैंस की भारी उम्मीदों को जानते हैं उन्होंने अपना समय एक एक्साइटिंग ट्रेलर कट करने में लगाया है, जो फिल्म के प्लॉच के बारे में एक आइडिया देता है और फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट के लिए स्क्रीन टाइम भी देता है। सिंघम अगेन टीम को भरोसा है कि ट्रेलर आने के बाद एक्साइटमेंट आसमान छूएगी। हालांकि लॉन्च इवेंट के बारे में स्पेसिफिक डिटेल्स अभी भी सीक्रेट रखी गई है।
ये भी पढ़ें: पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक में मिली लाश…जानिए पूरा मामला
बता दें कि रोहित शेट्टी ने अपनी तीन बड़ी फिल्मों सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ बॉलीवुड में एक पुलिस यूनिवर्स स्थापित किया है। शेट्टी की इन फिल्मों में अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने अभिनय किया है। सिंघम अगेन में अब तीनों सुपरस्टार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में अर्जुन कपूर भी अहम भूमिका में होंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान भी अभिनय करेंगी। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ को भी पुलिस जगत से इंट्रोड्यूस कराएगी।
ये भी पढ़ें: CG पुलिस में ASI के 263 पदों पर होगी भर्ती, अलग अलग विभागों में 3737 पदों पर निकली वैकेंसी
बता दें कि सिंघम अगेन में आशुतोष राणा, श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी और सिद्धार्थ जाधव भी मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश करेगी। दोनों फिल्में इस साल दिवाली ब्लॉकबस्टर के रूप में रिलीज होने वाली हैं।