BIJAPUR NEWS. बीजापुर में फिर से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरजी और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ये भी पढ़ेंः BREAKING: सीएम साय छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए… ये भी चुने गए निर्विरोध
मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना गंगालूर में डीआरजी और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम नैनपाल, एड़समेटा, मल्लूर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान से वापस आने के दौरान नैनपाल-पुलसुमपारा गंगालूर के बीच पुलिस बल ने 03 नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा है।
पकड़े गये नक्सलियों में बुधराम कोरसा, छोटू लेकाम, लखन कुंजाम के कब्जे से विस्फोटक सामाग्री, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद किया गया । पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही कर मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है ।
ये भी पढ़ेंः नक्सलियों के लगाए IED को डिफ्यूज करते समय ब्लास्ट, चपेट में आने से 5 CRPF जवान घायल
जुलाई में गिरफ्तार हुए थे साल नक्सली
इसके पहले भी बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ज्योति भी शामिल थे, जिन पर तीन लाख रुपये का इनाम था।
तमो भीमा, महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ज्योति और पांच अन्य को उस समय पकड़ा गया जब स्पेशल टास्क फोर्स, 21- CoBRA बटालियन, सीआरपीएफ की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक टीम एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी। भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर 9 का सदस्य था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था। ज्योति पर एक लाख रुपये का इनाम था। वह कोंडापल्ली आरपीसी (क्रांतिकारी पार्टी समिति) के तहत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (केएएमएस) की अध्यक्ष थी।