BILASPUR. बीते दिनों पचपेड़ी क्षेत्र के शासकीय आवासीय छात्रावास की अव्यवस्था व अधीक्षिका की प्रताड़ना से परेशान छात्राओं ने चक्काजाम किया था। चक्काजाम को हटाने के लिए पहुंची तहसीलदार अंचल लहरे ने छात्राओं से बदसलूखी तो की ही साथ ही उन्हें जेल भेजने की भी धमकी दी थी। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया था। अब तहसीलदार का ट्रांसफर नक्सल क्षेत्र में कर दिया गया है।
बता दें, इस मामले में हाईकोर्ट ने भी कलेक्टर से जानकारी मांगी थी। जवाब में जिला प्रशासन की तरह से जवाब दिया गया था कि मामला शॉर्ट आउट हो गया है। सीएम विष्णु देव साय की दो दिवसीय कांफ्रेंस के बाद प्रदेश के कई तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया। इसमें तहसीलदार अंचल लहरे का भी नाम शामिल है। उनका ट्रांसफर उत्तर बस्तर कांकेर में किया गया है।
इसी तरह तहसीलदार अतुल वैष्णव का तबादला मुंगेली किया गया है। तहसीलदार शशिभूषण सोनी का जांजगीर चांपा, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा का जशपुर, सिद्धि गबेल का बलरामपुर-रामानुजगंज व अभिषेक राठौर को नारायणपुर भेजा गया है।
जमकर वायरल हुआ वीडियो
तहसीलदार का छात्राओं के साथ बदसलूखी व धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। छात्राओं को समझाने के बजाए डांटने व धमकाने के लिए उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ी। आखिरकार अब उनका ट्रांसफर नक्सल क्षेत्र में कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः मोबाइल में फ्री फायर गेम की लत, छात्र ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला
सीएम ने दिए है निर्देश
सीएम के दो दिवसीय प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशासन के अधिकारियों को खास तौर पर निर्देश दिए गए है। कहा गया है कि प्रशासन से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों पर नजर रखे और बुरा व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।