RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर मे फिर एक बार चाकूबाजी हुई है। इस बार एक साथ तीन युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। शहर में लगातर आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। रायपुर में बदमाश बेखौफ होकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से ताजा मामला सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों पर चाकू से हमला किया है। अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद से ही लगातार लोगों के बीच पुलिस और प्रशासन को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
बता दें कि इससे पहले भी राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में मरीन ड्राइव के पास अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में वाहन चलाने का कार्य करने वाले एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने युवक से मोबाइल और पैसे मांगे थे, लेकिन जब युवक ने उन्हें पैसे और मोबाइल देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोडाउन में छापा
राजधानी में लगातार चाकूबाजी की वारदातों में ऑनलाइन चाकू खरीदने के खुलासे के बाद रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेजन और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कंपनी के गोदाम और ऑफिसों में दबिश दी। 2 IPS स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर कंपनियो के देवपुरी, मोवा और डीडी नगर स्थित ऑफिस और गोदामों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों की कुंडली भी खंगाली थी। शहर में लगातार चाकूबाजी की वारदातो में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ऑनलाइन चाकू मांगने के खुलासे के बाद अगस्त माह में इन को नोटिस जारी किया था।