TEC NEWS. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए मेटा एआई फीचर काफी समय से शुरू कर दिया है। इस फीचर का लोग काफी यूज भी कर रहे हैं, लेकिन अब इस फीचर को कंपनी और भी मजेदार बनाने वाली है। इस फीचर के माध्यम से अलग-अलग वाइस से आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे। इतना ही नहीं इसमें खास तौर पर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के आवाज से सामने वाले से बात कर पाएंगे जो काफी मजेदार होने वाला है।
बता दें, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। नए फीचर से यूजर्स को लुभा रहा है तो वहीं पुराने फीचर को अपडेट कर उसमें कई सारे बदलाव कर रहा है। अब व्हाट्सएप ने मेटा एआई फीचर में वॉइस मोड के साथ विकल्प मिलने वाला है। जल्द ही इस विकल्प को यूजर्स यूज कर सकेंगे। अपने पसंद के सेलिब्रिटी के आवाज का यूज कर सामने वाले से बात कर सकेंगे।
जल्द होगी मेटा एआई में बात भी
मेटा की ओनरशिप वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में यूजर्स को मेटा एआई एक्सेस सभी चैटबॉट के तौर पर मिल रहा है। लेकिन अब जल्द ही इस पर बात भी हो सकेंगी। काफी इंतजार के बाद एआई आधारित चैटबॉट से जल्द वॉइस मोड में बातें की जा सकेंगी। बताया जा रहा है कि इसमें अलग-अलग वॉइस चुनने का अवसर यूजर्स को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Instagram पर आया नया फीचर, Stories पर भी कर सकेंगे अब कमेंट, जानें कैसे करेगा काम
नए एंड्रॉयड वर्जन में मिलेगा फीचर
व्हाट्सएप का यह नया फीचर व्हाट्सएप के नए वर्जन बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.19.32 में पब्लिक फिगर्स की वॉइसेज देखने को मिलेगी। अभी फिलहाल इस पर काम चल रहा है लेकिन जल्द ही यूजर्स इस अपडेट फीचर का यूज कर सकेंगे।