MUMBAI NEWS. आज यानी 21 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की ननद ने उनको बेहद खास अंदाज में बधाई दी। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी भाभी यानि करीना कपूर के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने करीना के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर कर उनको जन्मदिन की बधाई दी है।
इस बीच, सोहा अली खान ने करीना कपूर के साथ ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें ननद-भाभी की बहुत ही प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। सोहा की शेयर की गई इन तस्वीरों में से एक में सोहा और करीना अपने बच्चों के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: लोहारीडीह कांड पर कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद… मिलाजुला असर दिखा, रायगढ़-बिलासपुर में झड़प-विवाद, जानें अपने शहर का हाल
वहीं एक फोटो में सोहा बहुत ही प्यार से करीना को गले लगा रही हैं और करीना अपनी प्यारी ननद को किस करती दिखाई दी। करीना कपूर के साथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा कि चाहे काम हो या खेल इसे आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता..जन्मदिन मुबारक हो बेबो भाभी, प्यार हमेशा। बता दें कि करीना कपूर की अपनी ननद सोहा से बहुत गहरा बॉन्ड है।
ये भी पढ़ें: मध्याहन भोजन के दौरान गर्म खीर से झुलसा छात्र, उपचार के लिए कराया अस्पताल में भर्ती
अक्सर दोनों साथ में वेकेशन और त्योहार मनाते नजर आते हैं। सोहा अली खान करीना के पति सैफ अली खान की छोटी बहन और बॉलीवुड की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। जो कई फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। सोहा अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां अक्सर वो अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।