BILASPUR. शहर में चाकूबाजी की कई घटनाएं हाल-फिलहाल में हुई है। लेकिन ये घटनाएं कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। शहर में एक और चाकूबाजी की घटना हुई है। चाकूबाजी का कारण मोबाइल में एक-दूसरे को गाली-गलौज वाले मैसेज से शुरुआत हुई फिर विवाद इतना बढ़ गया कि इसने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो तुंरत हरकत में आयी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर दो युवकों में मोबाइल मैसेज से विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल पर मैसेज भेजा। मैसेज के दौरान एक-दूसरे को गाली-गलौज का भी मैसेज भेजा। धीरे-धीरे बात बहुत ज्यादा बढ़ गई।
आरोपी नाबालिग ने राहुल बंजारे नाम के युवक से मिला ओर चाकू से कई वार कर दिए। जब पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो तुंरत मौके पर पहुंची। पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। जांच में आरोपी नाबालिग निकला। वहीं घायल राहुल बंजारे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः अरपा में जा रहा 70 नालों का पानी, नाराज हाईकोर्ट ने राज्य शासन व कमिश्नर से मांगा जवाब
इस तरह की कई घटनाएं
चाकू बाजी की घटनाएं हाल-फिलहाल में शहर में कई हुई है। कुछ दिनों पूर्व चिंगराजपारा में चाकू से कई वार कर नाबालिग व उसके साथियों ने अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी। इसी तरह की और भी कई घटनाएं इन दिनों सामने आ रही है। इससे लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे है।
पुलिस को सख्ती बरतने की जरूरत
लगातार बढ़ रहे इस तरह के अपराधिक मामलों से पुलिस को सख्ती बरतने की जरूरत है। सिर्फ नाबालिग ही नहीं बल्कि कई युवक धारदार हथियार साथ लेकर घूमते है और लड़ाई झगड़ा होने पर तुंरत हमला कर दे रहे हैं। ऐसे में लगातार जांच अभियान चलाते हुए इस तरह की अपराधिक घटनाओं को रोकने का प्रयास करना चाहिए।